देश दुनिया वॉच

Atique Ahmad : गैंगस्टर अतीक के दफ्तर में मिले खून के धब्बे को लेकर बड़ा खुलासा, FSL की जांच रिपोर्ट में ये बातें आई सामने!

Share this

प्रयागराज: Atique Ahmad : प्रयागराज में गैंगस्टर अतीक अहमद के दफ्तर से जो खून के धब्‍बे को लेककर बड़ा खुलासा हुआ है, खून के धब्बे इंसान के ही हैं। फिलहाल शासन प्रशासन की ओर से ऐसा कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन चर्चा है कि खून में मिला हीमोग्‍लोबिन इंसानी है। इसके बारे में ज्‍यादा जानकारी फरेंसिक साइंस लैब (FSL) की रिपोर्ट से मिलेगी जो जल्‍द ही जारी होने वाली है।

24 अप्रैल को मिले थे कई जगह खून के धब्‍बे 

गैंगस्टर अतीक अहमद के दफ्तर से 24 अप्रैल को कई जगह खून के धब्‍बे मिले थे। वहां से पुलिस को टूटी चूड़ियां, खून से सने किसी महिला के कपड़ों के अलावा खून से सना चाकू भी मिला था।

खून की शुरुआती जांच के बारे में कहा जा रहा था कि यह इंसानी ही है लेकिन इसकी रिपोर्ट बुधवार शाम तक आने की बात थी। मंगलवार को इस तरह की खबरें आईं कि ध्‍वस्‍त हुए इस ऑफिस से ऐसी दुर्गंध आ रही है जैसे वहां कोई शव हो। हालांकि, बाद में पुलिस ने इस तरह की किसी बात से इनकार किया था।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *