बलरामपुर जिले के सामरी पाठ हिंडालको कंपनी ठेकेदार की मनमानी से लीज क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश।
हिंडालको कंपनी के खनन एवं परिवहन ठेकेदार जीएनसी कंपनी, नियम कानून को ताक पर रक्खे मनमानी तरीके से,
कर रहा है बॉक्साइट उत्खनन।
सामरी पाठ हिंडालको कंपनी ठेकेदार ग्राम पंचायतों में अवैध रूप से बॉक्साइट उत्खनन का कार्य निरंतर किए जाने से ग्रामीण आक्रोशित।
बलरामपुर / आफताब आलम – बलरामपुर जिले के सामरी पाठ हिंडालको कंपनी के खनन एवं परिवहन ठेकेदार जीएनसी कंपनी के मनमानी से ग्राम पंचायत, सरपंच सहित ग्रामीणों में आक्रोश उमड़ रहा है।
बगैर ग्राम पंचायत की अनुमति का हिंडालको कंपनी के खनन ठेकेदार, जीएनसी कंपनी के ठेकेदार ने अवैध रूप से बॉक्साइट खनन कर, नियम शर्तो का खुलेआम उड़ा रहा है धज्जि, राजस्व के करोड़ों का लगाया जा रहा है चुना जिम्मेदार है, मौन।
आपको बता दे की बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड अंतर्गत हिंडालको कंपनी के सामरी पाठ माइंस के, खनन ठेकेदार जीएनसी कंपनी की मनमानी से पंचायत प्रतिनिधियों में आक्रोश उमड़ रहा है।
सामरी पाठ माइंस के खनन एव परिवहन ठेकेदार,जीएनसी कंपनी के द्वारा, हिंडालको प्रबंधक के मिलीभगत कर, ग्राम पंचायत चरहट कला से बिना अनुमति लिए, अवैध रूप से, लीज क्षेत्र से बाहर के मजदूर लाकर काम लेते हुए, मनमानी तरीके से एग्रीमेंट, नियम शर्तो की धज्जी उड़ाते हुए बॉक्साइट खनन का कार्य कराया जा रहा है।
जिसके साथ हिंडालको प्रबंधक की मिली भगत खुलेआम नजर आ रहा है, अवैध खनन कार्य निरंतर जीएनसी कंपनी के द्वारा जारी है, जिसका शिकायत ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधी एव ग्रामीणों के द्वारा किया जा रहा है।
सामरी पाठ के चरहट कला ग्राम पंचायत अंतर्गत, अवैध रूप से खनन किए जा रहे, बॉक्साइट का, सरपंच सहित ग्रामीणों ने विरोध करते हुए काम बंद भी कराया था, बावजूद उसके जीएनसी कंपनी दबंगई से ग्राम पंचायत में अवैध रूप से बॉक्साइट खनन का कार्य हिंडालको प्रबंधक की मिलीभगत से, राजस्व का नुकसान पहुंच,अवैध रूप से मोटी रकम की काली कमाई कर रहा है।
जिस अवैध कार्य का सुध लेने की फुर्सत जिला प्रशासन को भी नहीं है, या यूं कहें की जिला प्रशासन का मौन सहमति है।
हमारे रिपोर्टर आफताब आलम से बात करते हुए ग्राम पंचायत चुरहट कला के पूर्व सरपंच एवं वर्तमान सरपंच पति जतरू राम ने कहा कि हिंडालको कंपनी के ठेकेदार जीएनसी कंपनी के द्वारा, बिना ग्राम पंचायत की अनुमति लिए,अवैध रूप से, हमारे पंचायत क्षेत्र में बॉक्साइट खनन का कार्य, एग्रीमेंट नियम शर्तो के विरुद्ध करते हुए, बाहर से मजदूर लाकर काम कराया जा रहा है, जिसे आज हम लोगों ने बंद कराया है,और जब तक नियमानुसार ग्राम पंचायत का अनुमति नहीं लिया जाता है, हमारे पंचायत क्षेत्र के, लीज क्षेत्र के ग्रामीणों को रोजगार नहीं दिया जाता है, तो हम यह माइंस नहीं खुलने देंगे।
अब देखने वाली बात यह है कि, क्या खबर प्रकाशन के बाद जिला प्रशासन जीएनसी कंपनी ठेकेदार के मनमानी पर रोक लगाते हुए, कोई कार्रवाई करती भी है या नहीं।