जांजगीर चांपा

सद्भाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ पत्रकार सम्मेलन, पत्रकार और सरकार की समाज में भूमिका पर परिचर्चा तथा सम्मान समारोह

Share this

सद्भाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ पत्रकार सम्मेलन, पत्रकार और सरकार की समाज में भूमिका पर परिचर्चा तथा सम्मान समारोह

 जांजगीर – चांपा/ शिवरीनारायण – सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ का पत्रकार सम्मेलन 24/04/2023 अप्रेल दिन सोमवार को मां शवरी की पावनधरा, महानदी के तट और भगवान लक्ष्मीनारायण के आंगन में सम्पन्न होने जा रहा है। आप सभी पत्रकार बंधु, और संघ के सभी पदाधिकारी, सदस्य, शुभचिंतक गण सादर आमंत्रित है।*

*समय 11 बजे से 5 बजे तक- पत्रकारों और सरकार की समाज मे भूमिका तथा पत्रकारों के हित चिंतन पर बिसेष परिचर्चा होगी,और हर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान भी किया जाएगा।*

*कार्यक्रम के मुख्य अतिथि- गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत श्री रामसुंदर दास जी होंगे। पामगढ़ विधानसभा की विधायक इंदु बंजारे जी,नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल जी। पत्रकार सम्मेलन में बतौर अतिथि होंगे शामिल।*

*आप सभी सादर आमंत्रित है, समय से पहुँच कर पत्रकार सम्मेलन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।*

*कार्यक्रम स्थल–मेलाग्राउंड सत्संग भवन- शिवरीनारायण।*

निबेदक
आयोजक मंडल
*पत्रकारगण*
*सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़*
*शिवरीनारायण- जांजगीर- चांपा।*

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *