रायपुर / शिवभक्त पंडित प्रदीप मिश्रा को कौन नहीं जानता? शिव पुराण से लेकर धर्म, तत्व ज्ञान पर उनका प्रवचन देशभर में लोकप्रिय हो चुका हैं। वे जहां भी कथा भागवत का आयोजन करते हैं उसे सुनने हजारों किलोमीटर दूर से भी भक्तगण पहुँच जाते हैं। वे अपने प्रवचनों में सुखी रहने के उपाय बताते हैं, वे यह भी बताते हैं की लोभ, लालच जैसी बुराइयों का परित्याग करने और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने से सफलता निश्चित ही मिलती हैं।
फ़िलहाल पंडित प्रदीप मिश्रा (pradeep mishra )के कथा-प्रवचन का भव्य आयोजन स्टील सिटी भिलाई में प्रस्तावित हैं। यह आयोजन इसी महीने के 25 अप्रैल से 1 मई तक होगा। जिला पुलिस ने इस महा कथा भागवत के मद्देनजर सुरक्षा और सुविधाओं से जुड़े प्रबंधन पर काम करना शुरू कर दिया हैं। संभावना जताई जा रही हैं की इस आयोजन में छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों से आने वाले तकरीबन 4 लाख श्रद्धालु जुटेंगे।
पुलिस (police )और प्रशासन ने इस पूरे प्रस्तावित कार्यक्रम(program ) को लेकर रूपरेखा बनानी शुरू
पुलिस और प्रशासन ने इस पूरे प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा बनानी शुरू कर दी हैं। यातायात व्यवस्था, पार्किंग (parking )और आयोजन स्थल के संबंध में कार्ययोजना तैयार करने आयोजन समिति के साथ क अहम् बैठक आहूत की गई थी।