पिथौरा। प्रदेश में लगातार फिर करोना की दस्तक के बीच पिथौरा में भी हुवा करोना विस्फोट पिथौरा के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में कोरोना विस्फोट होने से क्षेत्र में मचा हड़कंप। जांच के दौरान 12 छात्राएं कोरोना संक्रमित मिली। ये छात्राएं कक्षा 6वीं से 8वीं की छात्राए हैं। इन छात्राओं में सर्दी, खासी और बुखार जैसे लक्षण पाए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत कई छात्राओं को विगत कई दिनों से सर्दी, खाँसी और बुखार जैसे लक्षण दिखे तो उनकी कोविड जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा द्वारा स्कूल परिसर में कराई है। जहां जांच के दौरान 12 छात्राओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। कोरोना संक्रमित छात्राओं का उपचार जारी है। इन सभी छात्राओं को होम आइसोलेशन में रखा जाएगा। पिथौरा नगर के स्कूल में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण पाए जाने से नगर में हड़कंप मचा हुआ है।
करोना की दस्तक एक साथ 12 स्कूली छात्राओं की रिपोर्ट करोना पॉजेटिव

