रायपुर। राजधानी के लालपुर काली नगर में मंगलवार को मकान में युवती की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है कि युवती की हत्या नहीं हुई थी बल्कि उसने खुद आत्महत्या की थी। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।
लालपुर इलाके में किराए के मकान में युवती बसंती यादव (उम्र 30) 7 महीने से लिव-इन रिलेशनशिप में युवक के साथ रहती थी। जिसकी मंगलवार को उसके घर में संदिग्ध अवस्था में लाश मिली थी। अब पुलिस ने माले का खुलासा करते हुए कहा कि युवती ने प्रेमी से तंग आकर फांसी लगाकर खुदकुशी की थी। इस मामले का खुलासा पुलिस को कमरे से मिली डायरी से हुआ। डायरी साल 2020 की बताई जा रही है। इसमें युवती और युवक प्रेम के रिश्ते में कैसे बंधे थे इसका भी जिक्र है। युवती के आत्महत्या के बाद भी युवक 2 दिनों तक उसकी लाश के साथ घर में रह रहा था।
ये है मामला
महासमुंद निवासी मृतिका बसंती यादव की कल रायपुर में किराए के मकान में लाश मिली थी। वहीं युवती के शव के पास से पुलिस ने गोपी निषाद नाम के युवक को हिरासत में लिया था। मामले में पुलिस युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा कर जांच में जुटी हुई थी। जिसके बाद 48 घंटे में ही मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है।