*रायपुर रेल मंडल के सामुदायिक भवन डब्लयू आर एस कॉलोनी केंद्रीय विद्यालय के समीप पर केंद्रीय सेवाओं के लिए चतुर्थ भर्ती अभियान रोजगार मेला*
रायपुर/
*रायपुर रेल मंडल के सामुदायिक भवन डब्लयू आर एस कॉलोनी केंद्रीय विद्यालय के समीप पर केंद्रीय सेवाओं के लिए चतुर्थ भर्ती अभियान रोजगार मेला*
*मुख्य अतिथि*
श्री प्रहलाद सिंह पटेल
माननीय राज्य मंत्री जल शक्ति एवं फ़ूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज
*गरिमामयी उपस्थिति*
श्री सुनील कुमार सोनी
माननीय सांसद (लोकसभा) एवं अन्य जनप्रतिनिधी मंडल रेल प्रबंधक श्री संजीव कुमार उपस्थित रहेंगे।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ऑनलाइन दिनांक 13 अप्रैल 2023 को रोजगार मेला (चतुर्थ चरण का) शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर आपकी उपस्थिति प्रार्थनीय है। इस अवसर पर 212 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। साथ ही 214 लोग वर्चुअली कुल 426 लोग नियुक्ति पायेंगे।
*दिनांक- 13 अप्रैल, 2023*
*समय- 09:00 बजे*
*स्थान- रेलवे सामुदायिक भवन केंद्रीय विद्यालय के समीप डब्लयू आर एस कॉलोनी -रायपुर*