देश दुनिया वॉच

14 अप्रैल को धूमधाम से मनायी जाएगी संविधान निर्माता डॉ.भीमराव आंबेडकर की 132वी जयंती, सर्व समाज ने लिया निर्णय…..

Share this

गरियाबंद, नगर में भीमराव अम्बेडकर जन्मोत्सव कार्यक्रम को लेकर सभी अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी अंतर्गत समाज प्रमुखो की बैठक लोकनिर्माण विश्राम गृह में संपन्न हुई, इस बैठक में 14 अप्रेल को मनाये जाने वाले कार्यक्रम में सभी एस टी एस सी,ओ बी सी, जनरल सहित सभी समाजिक वर्गो को साथ लेकर चलते हुए भव्यतम कार्यक्रम किये जाने की सहमति बनी, समाज के हर घर से लोगो को आकर एक जुट होकर इसमें शामिल होनें का निर्णय लिया गया वंही सभी पंचायतो से भी लोग वाहनों में जिला मुख्यालय में पहुंचेगे। नगर के बस स्टैंड में कार्यक्रम का आयोजन किया जाना हैं, साथ ही सभी यंहा से रैली के रूप में महाविद्यालय स्थित बाबा साहेब की आदम कद प्रतिमा के समक्ष पहुंचकर उनको याद करते हुए उनके मिशन को आगे ले जाने की शपथ ली जाएगी साथ ही स्नेह भोज का आयोजन किया जायेगा.इस अवसर पर जिले के एस टी, एस सी, ओ बी सी वर्ग के एक एक मेघावी छात्रों को सविधान भेट की जाएगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *