तखतपुर।एम बी राय मेमोरियल अस्पताल में 4 अप्रैल को एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।स्वास्थ्य सिर्फ बीमारियों की अनुपस्थिति का नाम नहीं है। स्वस्थ ही जीवन है हमें सर्वांगीण स्वास्थ्य के बारे में जानकारी होना बहुत आवश्यक है। एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर जिसमे 250 मरीज लाभान्वित हुए। 120 मरीज का ब्लड टेस्ट राय पैथोलॉजी के द्वारा निशुल्क किया गया। ( सुगर, hba1c, hb लिपिड प्रॉफ़िल्) बाकी के टेस्ट मे 50 प्रतिशत की छुट दी गई। सभी लाभान्वित मरीजो को दवा नि:शुल्क दिया गया। बीपी, सुगर ,बुखार ,सर्दी, खासी ,दर्द ,मल्टी विटामिन बच्चो की दवा नि:शुल्क दिया गया। सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे पुरुष, महिलाए, बच्चे उपस्थित रहे।इस आयोजन मे डॉ गरिमा राय,(एम बी बी एस) डॉ नरेश जांगड़े (MD),डॉ बरखा अग्रवाल, (एम बी बी एस) अस्पताल के संचालक निथ्यर्थना राय ने अपनी सेवा दी। आयोजित शिविर में अस्पताल के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
एम बी राय मेमोरियल अस्पताल में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन
