दिल हरण चंद्रा / जैजैपुर:- ठठारी से मेन रोड अकलसरा मार्ग में जोरवा मोहल्ला में सरपंच द्वारा नाली निर्माण के लिए गढ्ढा खोदा गया है जो लगभग एक महीने से ज्यादा हो गया है और मोहल्ले वासियों को घर आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नाली निर्माण में हो रही देरी मोहल्लेवासियों के लिए जी का जंजाल साबित हो रही है।
दरअसल जैजैपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत अकलसरा में सरपंच द्वारा नाली निर्माण के लिए जोरवा मोहल्ला मेन रोड के किनारे में गढ्ढा खोदा गया है जिसको एक महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है।मोहल्लेवासियों ने बताया कि हमें रोज घर निकलने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो वहीं छोटे बच्चे का इस गढ्ढे में गिरने का खतरा हमेशा बना हुआ है। तो वहीं गांव के सरपंच एवं पंचायत प्रतिनिधियों को भी इससे कोई सरोकार नहीं है और किसी बड़े हादसे का इंतज़ार कर रहे हैं।
मेन रोड से लगा गढ्ढा हादसे को दे रहा निमंत्रण
ठठारी से अकलसरा मेन रोड पर रोजाना हजारों लोगों का आवागमन होता है।ऐसे में इस गढ्ढे पर कभी भी बाइक एवं कार सवार गिर सकते हैं जिससे उनकी जान भी जा सकती है।गांव के विकास में यह नाली निर्माण किया जाएगा। लेकिन जब तक नाली निर्माण नही हो जाता तब तक तो कभी भी जानलेवा हो सकता है।
मैं सरपंच से बात करती हूं और आपको जानकारी बताती हूँ चूंकि सचिव इस वक्त हड़ताल में हैं।
वर्षा रानी चिकंजूरी मुख्यकार्यपालन अधिकारी जैजैपुर