रायपुर वॉच

“”आशीष शर्मा स्मृति राज्य स्तरीय शतरंज स्पर्धा “” “”तीसरा चक्र जारी

रायपुर। आज दूसरे राउंड में बहुत ही आकर्षक मैच में टॉप टेबल पर खेलते हुए प्रथम वरीयता प्राप्त रेलवे के श्री विनोद शर्मा ने श्रेय अग्रवाल को इटालियन ओपन से खेलते हुए अपने एक प्यादे को कुर्बान कर शानदार ट्रैप लगाया और क्वीन एफ 6 चाल चलकर मैच की छटवी चाल में बाजी जीत ली यह इस टूर्नामेंट की सबसे आकर्षक और छोटी बाजी थी और विनोद ने बता दिया कि यू ही उन्होंने प्रथम वरीयता नही प्राप्त की है।

वही एक और अन्य आकर्षक मुकाबले में 33वे टेबल पर सफेद मोहरों से खेलते हुए अंडर11 के प्रतिभागी अद्वित पांडे ने अपनी उम्र से लगभग आठ गुना उम्र के प्रतियोगिता के सबसे वरिष्ट खिलाड़ी 80 वर्ष के डॉ बृजराज त्तिवारी जी को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया अद्वित ने आक्रामक चाल चलते हुए मिडिल गेम में तिवारी जी का वजीर मार दिया था।

तृतीय चक्र में अभी तक प्राप्त परिणामो के अनुसार टेबल नंबर 15 पर शिवेश शर्मा और यशस्वी उपाध्याय ने ड्रा खेलते हुए अभी तक अविजित रहते हुए 2.5 , 2.5 अंको के साथ चौथे चक्र में प्रवेश किया ,सौम्या अग्रवाल ने भी अभी तक अविजित रहते हुए 2.5 अंक के साथ तीसरे चक्र में प्रवेश किया उन्होंने इताश शर्मा को हराया अभी तक प्राप्त परिणामो के आधार पर दीपक राजपूत,रवि रोचलानी,शुभम बसोने,रुक्मण सिंह ठाकुर,शेख ईदू,अद्वित दांडे,विनोद शर्मा,ने अपने सभी मैच जीतते हुए 3 अंको के साथ चौथे राउंड में पहुंच गए है।

आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव श्री विनोद राठी जी उपस्थित थे उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि आप पूरे लगन से पढ़ाई के साथ साथ शतरंज में जुड़ जाओ और ज8वन में उत्तरोत्तर उन्नति के मार्ग में आगे बढ़ो। विशेष अतिथि के रूप में ग्रीन आर्मी सेंट्रल कोर कमिटी के चेयरमैन एवम कांग्रेस के वरिष्ट नेता श्रीमान मोहन वर्ल्यानी जी और वरिष्ट पत्रकार विद्या भूषण दुबे जी थे।

कल इस प्रतियोगिता का 4था और पांचवा राउंड है एवम 2 अप्रैल को प्रतियोगिता का फाइनल एवम पुरस्कार वितरण होगा।

इस प्रतियोगिता के प्रतियोगिता निर्देशक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी  आनंद अवधिया है एवम मुख्य निर्णायक फिडे ऑर्बिटर एवं फिडे इंस्ट्रक्टर  रोहित यादव है एवम सहायक निर्णायक के रूप में सीनियर नेशनल ऑर्बिटर  हर्ष शर्मा तथा  अनूप झा है।

आयोजन समिति में आशुतोष शर्मा(अध्यक्ष मितान) अमिताभ दुबे (संस्थापक ग्रीन आर्मी) नवीन शुक्ला(सचिव रायपुर जिला शतरंज संघ) एम चन्द्रशेखर, संदीप दीवान , गौरव दीवान ,शुभम बसोने, विनेश दौलतानी , अजय पांडे, सतीश शर्मा, विवेक शर्मा, विकास शर्मा, सुजीत तिवारी, तुषार तिवारी, शिवांश शुक्ला, हर्षित शर्मा , सुयश शर्मा, संजय परमार, संजय दुबे,सुमित तिवारी, सौरभ शर्मा , नीतीश शुक्ला, गौरव पृथियानी समेत ग्रीन आर्मी , मितान और रायपुर जिला शतरंज संघ के सभी सदस्य शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *