दो अप्रैल 2023 को बलरामपुर जिले के महाराजगंज हाई स्कूल प्रांगण में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ शासन के तीन कैबिनेट मंत्री होंगे शामिल।
आफ़ताब आलम
बलरामपुर/ बलरामपुर जिला मुख्यालय के राजीव भवन में प्रथम कांग्रेस कार्यकर्ताओं का बूथ स्तरीय बैठक क्षेत्रीय विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष वृहस्पत सिंह के मौजूदगी में संपन्न हुआ।
बैठक में बलरामपुर विकासखंड के बूथ स्तरीय कांग्रेसी कार्यकर्ता हजारों की संख्या में उपस्थित होकर 02 अप्रैल को होने वाले महाराजगंज हाई स्कूल प्रांगण में किसान सम्मेलन के संबंध में चर्चा किए।
बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बलरामपुर- रामानुजगंज के क्षेत्रीय विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष वृहस्पत सिंह ने 02 अप्रैल के होने वाले किसान सम्मेलन के संबंध में उपस्थित कार्यकर्ताओं को जानकारी देते हुए बताया की छत्तीसगढ़ शासन के तीन कैबिनेट मंत्री कृषि एवं पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे, आबकारी एवं उद्योग मंत्री कावासी लखमा, जिले के प्रभारी मंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डेहरिया किसान कार्यकर्ता सम्मेलन में आ रहे हैं जिनका स्वागत बड़े ही धूम धाम से किया जाना है।
वही कार्यकर्ता सम्मेलन समाप्त होने के बाद जिले के पत्रकारों से रूबरू होते हुए पत्रकार वार्ता कर क्षेत्रीय विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष वृहस्पत सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के किसान पुत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, किसान हितेषी छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी सरकार द्वारा सरकार गठन के बाद से ही किसानों के हित में लगातार कार्य कर रही है, छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल सरकार ने किसानों को बजट में बड़ा तोहफा दिया है, जिसको लेकर 02 अप्रैल रविवार को बलरामपुर रामानुजगंज में विधानसभा के किसानों से मिलने छत्तीसगढ़ शासन के तीन कैबिनेट मंत्री आ रहे हैं, जिसको लेकर आजा अपने कार्यकर्ताओ का बैठक किया गया है।