बलरामपुर/छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा कानून विधानसभा में पारित होने पर, बलरामपुर श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष आफताब आलम ने कांग्रेस के क्षेत्रीय विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष वृहस्पत सिंह से भेंट कर पुष्प गुच्छ देकर स्वागत करते हुए, पत्रकार सुरक्षा कानून विधानसभा में पारित कराने का बधाई दिया है।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में छत्तीसगढ़ पत्रकार सुरक्षा कानून सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया है, जिससे छत्तीसगढ़ के पत्रकारों को भयमुक्त वातावरण में समाचार संकलन करने की आजादी छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार ने दी है।