राज्य शासन की ओर से नहीं हो रही है सचिवों की मांग पर कोई पहल।
ग्राम पंचायत सचिवों के हड़ताल पर चले जाने से पंचायत के समस्त शासकीय कार्य हो रहे है बाधित।
आफ़ताब आलम
बलरामपुर/ बलरामपुर जिला मुख्यालय के बलरामपुर, कुसमी,शंकरगढ़,राजपुर,रामचंद्रपुर, वाड्रफनगर में पंचायत सचिव संघ, प्रदेश संगठन के आह्वान पर, अपनी एक सूत्रीय मांग शासकीयकरण को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर आज 12 वे दिन भी बैठे हुए नजर आए ।
सचिव संघ प्रदेश संगठन के आह्वान पर बलरामपुर जिले के समस्त ब्लॉकों में ग्राम पंचायत सचिवों के अनिश्चितकालीन हड़ताल विगत 16 मार्च 2023 से जारी है। ग्राम पंचायत सचिव के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ जाने से,ग्राम पंचायत के शासकीय कार्य पूर्ण रूप से बाधित हो गए हैं।
ग्राम पंचायत सचिवो ने काम बंद,कलम बंद आह्वान कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर अपनी एक सूत्रीय मांग शासकीयकरण को लेकर डटे हुए हैं।
ग्राम पंचायत में राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना गोधन नया योजना का कार्य पूर्ण रूप से बाधित होते हुए, ग्रामीणों के राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन तथा शासन द्वारा संचालित समस्त शासकीय योजना पूर्ण रूप से ठप हो चुका है, मगर इन पंचायत सचिवों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर राज्य शासन गंभीर नजर नहीं आ रहा है।
पंचायत सचिव संघ के हड़ताल पर सचिव संघ के जिला अध्यक्ष, जिला सचिव, जिला कोषाध्यक्ष,ब्लाक अध्यक्ष,ब्लाक सचिव,ब्लाक कोषाध्यक्ष,के साथ पंचायत सचिव रतन सिंह,उत्तम समादार,जोगेंद्र गुप्ता,दिलीप गुप्ता,परमानंद यादव,लल्लू यादव,गोपाल यादव,राघवेंद्र सिंह,रोशन गुप्ता,शंकर सिंह,उदय यादव, बुदई खान सहित समस्त पंचायत सचिव उपस्थित नजर आए।
अब देखने वाली बात यह है कि क्या खबर प्रकाशन के बाद भी सरकार सचिव संघ के हड़ताल पर कोई संज्ञान लेती भी है या नहीं।

