देश दुनिया वॉच

हुआ रमजान के चांद का दीदार रोज़ेदार कल से रखेंगे रोजा

Share this

Ramadan 2023 Date: मुस्लिम समुदाय रमजान के महीने को परम पवित्र मानता है। इस पवित्र महीने की शुरुआत चांद देखने के बाद से होती है। रमजान का महीना कभी 29 दिन का तो कभी 30 दिन का होता है। रमजान के प्रारंभ होते ही मुस्लिम लोग रोजा रखना शुरू कर देते हैं। अरबी शब्दकोश में उपवास को सौम कहा जाता है, इसलिए इस मास को अरबी में माह-ए-सियाम भी कहते हैं। फारसी में उपवास को रोजा कहते हैं। इस साल ये पाक महीना 24 मार्च से शुरू होने की उम्मीद है। रमजान में हर मुसलमान के लिए रोजा रखना अनिवार्य माना गया है। रोजा की शुरुआत सुबह सहरी के साथ होती है और फिर शाम में इफ्तार करके रोजा खोला जाता है। माना जाता है कि रमजान की शुरुआत चांद दिखने के अगले दिन से होता है।आज तक़रीबन 6:35 को चाँद देखने के बाद कल शुक्रवार से मुस्लिम भाई अपना पवित्र महीना रोज़ा की शुरुआत करेंगे।

जुम्मा यानी शुक्रवार के दिन से रोजा की शुरुआत होगी. ऐसे में पहली रमानुकूल मुबारक 24 मार्च को होगी.

इस्लाम में जुम्मे यानी शुक्रवार के दिन को बहुत ही खास माना गया है और इसी दिन से रमजान का पहला रोजा भी रखा जाएगा.जुम्मे के दिन अल्लाह से मांगी हर मुराद पूरी होती है. ऐसे में इस साल रमजान का पहला रोजा भी शुक्रवार के दिन से ही शुरू होगा, जिसे बहुत ही खास माना जा रहा है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *