रायपुर। राजधानी रायपुर में सुबह से गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. पिछले कुछ दिनों से आसमान में बादलों के डेरे और बारिश के चलते मौसम खुशनुमा हो रखा है. इसी के साथ, कई राज्यों में बेमौसम बरसात किसानों के लिए आफत बन गई है।
देश की राजधानी नई दिल्ली की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 17 और अधिकतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ आज भी दिल्ली में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो 22 और 23 मार्च को दिल्ली में आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. इन दो दिनों में बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है.