सुधीर तिवारी / बिलासपुर। ज्येष्ठ नागरिक संघ एवँ समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांग जनों हेतु सहायक उपकरण वितरण हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
सँघ के मीडिया प्रभारी सुदेश दुबे साथी ने बताया
शनिवार 25 मार्च दोपहर 3 बजे से सँघ के अनुभव भवन बृहस्पति बाजार के पास तिलक नगर मे आयोजित इस शिविर में wheel chair..बैसाखी.. श्रवण यंत्र.. छड़ी के साथ ही अन्य सहायक उपकरणों का निशुल्क वितरण किया जायेगा. जरूरत मन्द अपनी एक फोटो और आधार कार्ड की कॉपी साथ लेते आयें.
अन्य संस्थाओं के साथ ही अपने संपर्को द्वारा भी इसका प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने हेतु पहल करें.
सँघ अध्यक्ष.. विद्या गोवर्धन एवँ
सचिव..अरविंद दीवाकीर्ति कीर्ति
ने शिविर का लाभ लेने अपील की है ।
भवदीय
सुदेश दुबे साथी
मीडिया प्रभारी
ज्येष्ठ नागरिक सँघ
बिलासपुर