रायपुर वॉच

दिवंगत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महंत लक्ष्मीनारायण दास को 36 वे निर्वाण दिवस पर श्रधांजलि अर्पित की गई 

Share this

रायपुर। राजधानी के गांधी चौक स्थित महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय परिसर में आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी समाजसेवी शिक्षाविद दिवंगत महंत लक्ष्मीनारायण दास को उनके 36 वें निर्वाण दिवस पर नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर विधायक ग्रामीण सत्यनारायण शर्मा राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास ट्रस्टी अजय तिवारी महेंद्र अग्रवाल अनिल तिवारी आरके गुप्ता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ देवाशीष मुखर्जी सहित वरिष्ठ रामअवतार तिवारी व अन्य विशिष्ट जनों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा की दिवंगत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महंत लक्ष्मीनारायण दास हम सभी के प्रेरणा स्रोत हैं उनकी स्मृतियां आज भी मौजूद हैं दिवंगत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ने जन स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है उनके योगदान से ही समाज के लिए जैतू साव मठ का निर्माण किया गया जो आज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी है यही नहीं महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय दिवंगत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की स्मृति को संजोए रखने के लिए शिक्षा प्रचारक समिति के द्वारा स्थापित किया गया है जो उनके उद्देश्यों को पूरा करने में लगी हुई है हम सभी संकल्प लेते हैं कि दिवंगत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ने जो अधूरे काम छोड़े हैं उसे पूरा किया जाएगा राज्य  गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास ने कहा की महंत लक्ष्मी नारायण दास के सानिध्य में सेवा करने का अवसर मिला है जिसे स्थाई रूप से किया जा रहा है उनका कहना था कि 36 साल पहले इस धराधाम को छोड़कर जाने वाली इस महापुरुष ने समाज सेवा के क्षेत्र में अदितिय कार्य किए हैं जिन्हें आज भी याद किया जाता है 16 साल की उम्र में मठाधीश का पद धारण कर धार्मिक आचार व्यवहार को फैलाने का काम किया था महंत रामसुंदर दास ने कहा की भारत आजादी की लड़ाई लड़ रहा था उस दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को का प्रमुख आश्रय स्थल जैतू साव मठ रहा और आजादी की लड़ाई लड़ी गई 1920 में महात्मा गांधी का मठ में आगमन हुआ था उनकी स्मृति को सदैव रखने के लिए मठ प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विशाल प्रतिमा स्थापित की गई है और प्रतिवर्ष उनके निर्वाण दिवस पर याद किया जाता है दिवंगत महंत लक्ष्मीनारायण दास ने राजनीति सहित कई सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किए शिक्षा प्रचारक समिति के माध्यम से महाविद्यालय निरंतर शिक्षा के अवदान को प्रदान कर रहा ट्रस्टी अजय तिवारी ने कहा की दिवंगत महंत लक्ष्मीनारायण दास महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हे जय तू साव मठ में उनकी स्मृतियां केंद्रित है जिन से प्रेरणा लेकर लगाता शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है बच्चों को मजबूती के साथ शिक्षा दी जा रही है ऐसे महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को नमन व श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं इस आयोजन के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ देवाशीष मुखर्जी ने आभार प्रदर्शन करते हुए कहा की  महाविद्यालय दिवंगत महंत लक्ष्मीनारायण दास को शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान कर रहा है इसमें महाविद्यालय के समिति के अध्यक्ष अजय तिवारी सचिव अनिल तिवारी सहित ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा डॉक्टर राम सुंदर दास आरके गुप्ता सहित विद्वत जनों का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है या महाविद्यालय आज 25 वर्ष में प्रवेश कर रहा है और अब तक इस महाविद्यालय से 40,000 से अधिक विद्यार्थी शिक्षा दीक्षा हासिल कर निकल चुके हैं

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *