रायपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज गरियाबंद जिले के सुपेबेड़ा गांव में ग्रामीणों को पीने का शुद्ध पानी नहीं मिलने का मामला जोर शोर से उठा। विपक्ष ने पीएचई मंत्री गुरु रुद्र कुमार से पूछा कि गांव में जल जीवन मिशन योजना कब तक पूरी होगी और लोगों को कब तक पानी मिल पाएगा। मंत्री ने जल्द ही टेंडर जारी कर योजना पूरी कर लोगो को पानी देने का भरोसा दिलाया, परंतु विपक्ष ने इसकी निश्चित समय सीमा जानना चाहा, परंतु विभागीय मंत्री इसका जवाब नहीं दे पाए। इससे नाराज भाजपा विधायकों ने नारेबाजी करते हुए सदन की कार्यवाही से वकआउट कर दिया।
- ← भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं का प्राथमिकता से करें क्रियान्वयन – कलेक्टर विजय दयाराम के.
- CG VIDHANSABHA : सदन में उठा विधायकों को विधानसभा आने से रोकने का मुद्दा, विपक्ष ने किया जमकर हंगामा, विस अध्यक्ष ने गृह मंत्री को दिए यह निर्देश →