तापस सन्याल
दुर्ग। गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत वित्तीय वर्ष 2023-24 के मुख्य बजट में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिये पर्याप्त प्रावधान किया गया है। जिसमें क्रमश.
1.औद्योगिक क्षेत्र बोरई जिला दुर्ग (जालाबांधा पहुंच मार्ग से संबंधित) में अधोसंरचनात्मक निर्माण कार्य
2. औद्योगिक क्षेत्र बोरई जिला दुर्ग में अधोसंरचनात्मक निर्माण कार्य किये जाने हेतु
3. जिला दुर्ग के रिसामा मुड़ीपार (मुड़ीपार गेट) लेवल क्रांसिंग क्र. 453 पर रेल्वे ओव्हर ब्रिज में भूमि अधिग्रहण एवं यूटीलिटी शिप्टिंग का कार्य
4. जिला दुर्ग के दुर्ग-रिसामा (भगेरा गेट) लेवल क्रांसिग क्र. 449 पर रेल्वे ओव्हर ब्रिज में भूमि अधिग्रहण एवं यूटीलिटी शिफ्टिंग का कार्य
5. जिला दुर्ग के चिंगरी-आलबरस मार्ग में तांदुला नदी में उच्चस्तरीय पूल निर्माण
6. जिला दुर्ग के तुलसी-चंगोरी मार्ग का निर्माण कार्य लं. 2.80 किमी
7. जिला दुर्ग के जैन मंदिर के बाजू से बोरई गनियारी मार्ग से बाबा देवता तक पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य लं. 1.50 किमी
8. जिला दुर्ग के नगपुरा में शुक्रवारी बाजार से नगपुरा मुख्य मार्ग तक निर्माण कार्य लं. 1.00 किमी
9. जिला दुर्ग के निकुम-खुर्सीपार भोथली मार्ग ल. 6.00 किमी का चैड़ीकरण एवं उन्नयन कार्य
10. जिला दुर्ग के अंजोरा-थनौद कोल्हापुरी मार्ग लं. 4.80 किमी का चैड़ीकरण एवं उन्नयन कार्य
11. दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के विभिन्न ग्रामों में शमशान घाट तक पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य
12. जिला दुर्ग के खपरी बायपास मार्ग का निर्माण कार्य लं. 1.80 किमी
13. जिला दुर्ग के बोरीगारका गौठान से बोरीगारका कातरो मार्ग लं. 2.00 किमी
14. जिला दुर्ग के निकुम से खुरसुल मार्ग लं. 1.50 किमी का चैड़ीकरण एवं उन्नयन कार्य
15. जिला दुर्ग के निकुम खुर्सीपार-भोथली मार्ग लं. 6.00 किमी का चैड़ीकरण एवं उन्नयन कार्य
16. जिला दुर्ग के मासाभाट खुरसुल लं. 1.00 किमी का निर्माण कार्य
17. जिला दुर्ग के थनौद गौठान से बुढार नदी तक पहुंच मार्ग लं. 2.70 किमी निर्माण कार्य
18. जिल दुर्ग के चंदखुरी से रिसाली होते हुए स्टेशन मरोदा तक लगभग 12.50 किमी तक मार्ग में स्ट्रीट लाईट एवं हाई मास्ट लगाने का कार्य
19. जिला दुर्ग के ग्राम चंदखुरी के दामादपारा चन्दखुरी में वार्ड 6 में सड़क निर्माण लं.1.00 किमी
20. जिला दुर्ग के मिनिमाता चैक से ग्राम अण्डा (लं. 12.00 किमी) तक 4 लेन मार्ग में स्ट्रीट लाईट एवं हाईमास्ट लगाने का कार्य
21. जिला दुर्ग के डांडेसरा से गनियारी माग में गंगा मइया नाला पर पूल निर्माण कार्य लं. 50 मीटर
22. जिला दुर्ग के नगपुरा से अंजोरा (ढाबा) पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य लं. 4.00 किमी
23. जिला दुर्ग के अण्डा मेन रोड़ में नवीन विश्राम गृह का निर्माण कार्य
24. जिला दुर्ग के अंजोरा बायपास के पास में नवीन विश्राम गृह का निर्माण कार्य
25. स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में परिवर्तित करने हेतु- शा.उ.मा.वि. निकुम
26. जिला दुर्ग के वि.ख. दुर्ग के बोरीगारका टारबांध का जिर्णोद्धार एवं नहर लाईनिंग निर्माण कार्य
27. जिला दुर्ग के खरखरा व्यपवर्तन योजना के आर.डी. 10890, 14440 से 15240 तक आर.सी.स.ी चैनल निर्माण कार्य
28. जिला दुर्ग के खरखरा व्यपवर्तन योजना के झोला माइनर हेड का निर्माण एवं नहर जिर्णोद्धार एवं लाईनिंग कार्य
29. जिला दुर्ग के रिसाली उमरपोटी जलाशय का जिर्णोद्धार एवं गहरीकरण कार्य
30. जिला दुर्ग के पुलगांव नाले पर ग्राम रिसामा के पास रपटा कम एनिकट निर्माण कार्य
31. जिला दुर्ग के खपरी जलाशय के उलट में आर.सी.सी. रपटा निर्माण कार्य
32. 07 पशु औषधालयों का पशु चिकित्सालय में उन्नयन हेतु व्यय संभावित है। 1. पशु औषधालय रिसाली 2. पशु औषधालय ग्राम अण्डा ।