देश दुनिया वॉच

Horoscope 7 March 2023 : इन राशि वालों को लेना पड़ सकता है कोई बड़ा निर्णय, जानें की कहते है आपके सितारे

Share this

आज का राशिफल

मेष : आज आप कठिन निर्णय भी आसानी से ले लेंगे, सेहत अच्छी रहेगी, आज शांत दिमाग से किए हुए कार्यों में लाभ होगा. व्यर्थ का खर्चा ना करें, आए हुई धनराशि को संभाल कर रखें. पर्सनल लाइफ में किसी भी प्रकार की असंतुष्टि की भावना मन में ना आने दें. दूसरों से ईर्ष्या ना करें.

वृषभ : आज कोई बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है, अपने अनुभव का प्रयोग कर सही निष्कर्ष पर पहुंचें. आपकी एनालिटिकल पावर आज आपको नए अवसरों को पहचानने में मदद करेगी. अचानक धन लाभ होगा, कोई नई डील पक्की हो सकती है. परिवार में सेलिब्रेशन होगी, जल्द ही गुड न्यूज़ मिलेगी. किसी भी प्रकार की बहस में ना पड़ें.

मिथुन : आज का दिन आपके लिए लकी रहेगा. आज आपका माइंडसेट तरक्की करने का रहेगा. रिश्तों में मिठास बनी रहेगी. शिव जी की कृपा प्राप्त होगी, सही गलत की परख भली भांति कर पाएंगे. आज कार्यक्षेत्र पर एक्सेप्शनल रिजुक्ट्स प्राप्त हो सकते हैं. नया घर लेने का विचार बनेगा. बच्चों के स्वास्थ्य पर ध्यान दें.

कर्क : आज आपको एनर्जी में कमी महसूस होगी, मेडिटेशन करें, फायदा होगा. अपने काम को पूरी लगन से करें, मेहनत अनुसार फल प्राप्त होंगे. पर्सनल लाइफ में एक्सपेक्टेशन के बोझ तले तनाव की स्थिति आ सकती है, किंतु अंत में आपको सराहना मिलेगी. आज किसी भी प्रकार का खर्च सोच समझ कर करें पेट से जुड़ी समस्या हो सकती है.

सिंह : आज स्ट्रेस से दूर रहने की कोशिश करें, आस पास के लोगों से सावधान रहें. कई बार किसी कार्य को देर से करने से या टालते रहने से सफलता प्रभावित हो जाती है. व्यर्थ के विचारों से दूर रहें, और मेहनत पर ध्यान दें. बच्चों के स्वास्थ्य का खयाल रखें. महिलाओं को पेट से नीचे के भागों में कुछ परेशानी हो सकती है.

कन्या : आज आपको डिवाइन ब्लेसिंग्स मिलेंगी. माइंड में कुछ कन्फ्यूज़न हो सकती है, धैर्य रखें. आज किसी महंगी वस्तु की खरीदारी कर सकते हैं. अपोजिट जेंडर वालों से मदद मिलेगी. पर्सनल लाइफ में आप चर्चा का केंद्र बन सकते हैं. किसी से बुरा व्यवहार ना करे, अभिमान से दूर रहें.

तुला : काम का बोझ आपकी सेहत पर बुरा असर करेगा, जितना हो सके आराम करें और व्यर्थ के तनाव से दूर रहें. आज धन लाभ होने के योग हैं, चालाकी और चापलूसी करने वाले लोगों से दूर रहें. आज पूजा करने से विशेष फल मिलेंगे. जीवन में कुछ बदलाव भी आएगा. आज दूसरों को खुश करने में खुद को ना भूलें.

वृश्चिक : परिवार में अगर किसी की या खुद की तबीयत ठीक ना हो तो विशेष ध्यान दें, तुरंत डॉक्टर से सलाह लें. मन लगाकर काम करें, मान सम्मान में वृद्धि होगी, जीवन में स्थिरता आएगी. आज अपने पार्टनर से मन मुटाव ना करें, तनाव हो सकता है, धैर्य रखें. किसी के झगड़े में राय देने की भी जरूरत नहीं है, अपने काम से काम रखें.

धनु : आज आपका सारा ध्यान अपने करियर पर रहेगा, पर पार्टनर से सलाह करने या बात शेयर करने से बेहतर ऑप्शन सामने आएंगे. किसी भी काम को टाले नहीं. दृढ़ निश्चय कर आगे बढ़ें. जल्द ही किसी यात्रा पर जाएंगे, बेहतर अवसर जल्द मिलेंगे. कार्यस्थल पर अपने मन की सुने, किसी की बातों में ना आएं.

मकर : कल का दिन बहुत सारी खुशखबरी ले कर आएगा. जल्द ही आप किसी जीत का जश्न मनाएंगे धन लाभ के सुंदर योग बन रहे हैं. लाल फलों का सेवन ज़रूर करें. मन प्रसन्न होने की वजह से परिवार में भी अच्छा माहौल बना रहेगा, आप किसी अपने के लिए शॉपिंग कर सकते हैं.

कुंभ : आज परिवार और समाज में मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी, लोग आपकी कुशलता का उदाहरण देंगे. अपनी वाणी में मधुरता बनाए रखें. ऑफिस में कोई भी डिसिजन कॉन्फिडेंट होकर लें. अपनी सूझ बूझ का प्रयोग करें ना की लोगों की बातों का. सेहत अच्छी रहेगी, परिवार में कोई मंगल कार्य होने के योग हैं.

मीन: आज पूरा दिन कुछ तनाव हो सकता है. डिवाइन ब्लेसिंग्स मिलेंगी, बस सोच को सकारात्मक रखें. कॉन्फिडेंट रहें, किसी भी कार्य को करने से घबराए नहीं, सफलता मिलेगी. आज पर्सनल लाइफ में ध्यान दें, आपकी कही हुई बात किसी का दिल दुखा सकती है. आज शॉर्ट कट से दूर रहे, लालच ना करे.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *