कमलेश लव्हात्रे ब्यूरो चीफ जिला बिलासपुर
बिलासपुर –
पत्नी की हत्या कर शव को बेरहमी से 5 टुकड़ो में काटकर पानी टंकी में छुपाने वाला आरोपी नकली नोट छाप कर खपाने का काम भी करता था, जिसकी वजह से ही पुलिस को उस पर शक हुआ और पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर घर की तलाशी ली, जिस पर उसकी पत्नी की लाश , मिली और हत्याकांड का खुलासा हुआ। इस पूरे मामले का पुलिस ने सोमवार को खुलासा करते हुए जानकारी साझा की है।
एण्टी क्राइम साइबर युनिट प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र वैष्णव को सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति पवन सिंह ठाकुर निवासी गीतांजली नगर उसलापुर के घर में नकली नोट बनाकर उपयोग करने, खपा रहा है जिस सूचना पर रेड कार्यवाही करने संदेही के घर उस्लापुर गीतांजली नगर जाकर रेड कार्यवाही करने पर संदेही पवन पर रेड कार्यवाही करने पर संदेही पवन सिंह ठाकुर के घर से नकली नोट छापने का कलर प्रिंटर मशीन, रिफिल काटरेज, जिराक्स पेपर, कलर, 200 एवं 500 का नकली नोट एवं अन्य सामाग्री आरोपी के कब्जे से घर में मिला। घर की तलाशी लेने पर बाथरूम के बगल कमरे में रखे एक सफेद रंग के जंबो पानी टंकी के ढक्कन को खोलकर देखने पर क्षत विक्षत लाश प्राप्त हुआ, जिसकी सूचना थाना प्रभारी सकरी को प्राप्त होने पर तत्काल घटना स्थल रवाना हुआ घटना स्थल पहुँचकर आरोपी पवन सिंह ठाकुर से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि आरोपी द्वारा
लाश को छिपाने के लिये बाजार से एक सफेद रंग का सिंटेक्स पानी टंकी एवं एक ग्राइंडर कटर मशीन को खरीदकर लेकर आया एवं किसी को हत्या के संबंध में जानकारी ना हो, इस कारण से अपने पत्नि के शव को ग्राइंडर मशीन से पैर हाथ को अलग – अलग काटकर दोनो हाथ पैर को जलाने का प्रयास किया, जलाने के कारण बदबू होने से डर के कारण पूनः दोनो हाथ पैर को उठाकर पॉलिथिन एवं सेलोटेप से लपेटकर अपने घर के ही कमरे में गद्दे में लपेटकर रख लिया एवं धड़ को पानी टंकी में डालकर पॉलिथिन से ढँककर ढक्कन को बंद कर देना बताया हत्या करने के कारण के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने द्वारा संचालित नकली नोट छापने एवं बेचने के कारोबार में बाधा डालने तथा चरित्र शंका के कारण अपनी पत्नि सती साहू की हत्या करना स्वीकार किया । घटना की गंभीरता को देखते हुए घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया, जिस पर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) के दिशा निर्देश में अति पुलिस अधाक्षक बिलासपुर ने
मृतिका के शव को पोस्ट मार्टम हेतु विधिवत सिम्स मरच्युरी में रखवाया गया तथा मर्ग पंचनामा कार्यवाही किया गया। आरोपी से बारिकी से पूछताछ कर कथन लिया गया एवं कथन के आधार पर आरोपी के कब्जे से उसके घर से नकली नोट छापने का कलर प्रिंटर मशीन, रिफिल काटरेज, जिराक्स पेपर कलर, 200 एवं 500 का नकली नोट एवं असली नोट, एक नग ग्राइंडर कटर मशीन व अन्य सामाग्री को जप्त कर लिया गया है ।
आरोपी द्वारा नकली नोट छापने खपाने एवं नकली नोट के उपकरण कब्जे में रखना पाये जाने से तथा अपनी पत्नि की जघन्य हत्या करने से आरोपी के विरूद्ध मौके पर मर्ग दर्ज कर धारा 489- ए. 489- बी, 489 – सी 489 – डी, 302, 201 भादवि , का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमाण्ड हेतु पेश किया गया है।