तापस सन्याल / भिलाई। अहिवारा विधानसभा के विधायक गुरु रूद्र कुमार जी आज विभिन्न कार्यक्रम के तहत भिलाई 3 उपस्थित हुए उनके साथ विधायक प्रतिनिधि राजेश दांडेकर एवं पूर्व निगम सभापति विजय जैन एवं पूर्व एल्डरमैन संजय साहू एवं भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता जिन्होंने आज भिलाई 3 सर्किल कोसरिया यादव समाज के वार्षिक अधिवेशन में उपस्थित हुए और उनके बाद वे अर्जुन कीड़ा मंडल व्यायाम साला समिति में जिम का उद्घाटन किए लगातार किसी ना किसी रूप में क्षेत्रीय विधायक आम लोगों के साथ उनकी समस्याओं से लगातार रूबरू हो रहे हैं साथ ही साथ क्षेत्र के विकास एवं उन्नति के लिए विधानसभा में भी अपनी बात लगातार रखते हैं गुरु रूद्र कुमार से युवा वर्ग बहुत संख्या में जुड़े हुए और अपनी समस्या लेकर जाते रहते हैं जिनका निराकरण क्षेत्रीय विधायक करते रहते हैं
भिलाई 3 के विभिन्न कार्यक्रम में उपस्थित हुए गुरु रूद्र कुमार
