रायपुर वॉच

Breaking: आज शाम 5 बजे राज्य की जनता को महत्वपूर्ण संदेश देंगे CM Baghel

Share this

रायपुर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेशभू पेश बघेल आज शाम 5 बजे राज्य की जनता को महत्वपूर्ण संदेश देंगे। इसका सभी क्षेत्रीय समाचार चैनलों एवं एफएम रेडियो में सीधा प्रसारण किया जाएगा।इतवार को ही  बघेल गहोई वैश्य समाज के नवनिर्मित गहोई भवन लोकार्पण समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने कहा कि –मैं आप सबको नवनिर्मित भवन के लोकार्पण की बधाई देता हूँ। सामाजिक भवनों, धर्मशालाओं में समाज के उत्थान और विकास की चर्चाएं होती हैं, दूसरे समाज को भी अवसर मिलता है।आपने जो भवन बनाया है, वो सेवाभाव से निर्मित किया है। आपने ऐसे समय में भवन बनाया है जिसकी आज बेहद जरूरत है।

इस भवन का निर्माण एम्स के बगल में हुआ है, मरीजों और परिजनों के रुकने के लिए यह भवन बनाया गया है, बेहद पुनीत कार्य है यह।अस्पताल के मरीजों के लिए आप कमरे उपलब्ध कराएंगे, इस कार्य को कभी नहीं भुलाया जा सकता।

अस्पताल के मरीजों के लिए आप कमरे उपलब्ध कराएंगे, इस कार्य को कभी नहीं भुलाया जा सकता। सभी को बधाई और शुभकामनाएं।नई राजधानी में जमीन की मांग की है, हमारी नीति है कि कोई भी समाज जिसके पास जमीन नहीं है, हम 10% में दे रहे हैं, कलेक्टर गाइडलाइन को हमने 30% कम कर दिया है। अब आपको 100 रुपए की संपत्ति में 10.50 रुपए बस देना है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *