प्रांतीय वॉच

निगम तुहर द्वार अंतर्गत महापौर नीरज पाल ने वार्ड क्रमांक 1 का किया दौरा, लोगों की समस्याएं भी सुनी, निराकरण के दिए निर्देश

Share this

2 मार्च को स्मृति नगर में लगेगा शिविर

तापस सन्याल
भिलाई नगर/ नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत निगम तुहर द्वार के तहत महापौर नीरज पाल ने खमरिया वार्ड का दौरा किया। आज वार्ड 1 से इसकी शुरुआत हुई है। महापौर नीरज पाल ने निगमायुक्त रोहित व्यास तथा अधिकारियों के साथ खमरिया के मोहल्ले तथा अंदरूनी क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आमजन से मुलाकात की। वार्ड के निरीक्षण के दौरान कई समस्याएं परिलक्षित हुई जिसके निराकरण के लिए मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए गए। महापौर ने महात्मा गांधी सरोवर, शीतला तालाब परिसर व अलाबंद तालाब तथा स्वामी आत्मानंद स्कूल का भी जायजा लिया। महापौर ने चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं मुखरता से सुनी तथा कई त्वरित समाधान योग्य समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया। समस्या लेकर एक ऐसी महिला शांता यादव पहुंची जिसका कुछ महीने से पेंशन नहीं मिल रहा था, महापौर के निर्देश पर जब इसका परीक्षण करवाया गया तो पता चला कि इनका पेंशन लगातार उनके बैंक के खाते में जा रहा है, महापौर ने वाहन की व्यवस्था कर तथा कर्मचारी को साथ भेजकर महिला को पेंशन दिलवाया। इस दौरान सभापति गिरवर बंटी साहू, अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, वार्ड पार्षद योगेश साहू तथा छाया पार्षद महेंद्र साहू, जोन आयुक्त राजेंद्र नायक, कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा, सहायक अभियंता आलोक पसीने, महापौर के निज सचिव वसीम खान तथा उप अभियंता अर्पित बंजारे आदि मौजूद रहे।
*शिविर में इन योजनाओं का मिल रहा है लाभ* शिविर में प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री मितान योजना, आधार कार्ड आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, श्रम कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, शहरी आजीविका मिशन के तहत व्यक्तिगत लोन एवं अन्य योजना, नए नल कनेक्शन, गुमास्ता लाइसेंस एवं अनुज्ञप्ति लाइसेंस, भवन, दुकान, व्यापारिक प्रतिष्ठान के अनाधिकृत विकास व निर्माण का नियमितीकरण, स्ट्रीट लाइट संधारण, संपत्तिकर, जलकर, भू भाटक, यूजर चार्ज के लिए वसूली काउंटर, पाइपलाइन, बोर, पंप, हैंड पंप संधारण, वार्ड स्तर पर नाली, रोड, टूट फुट संधारण, सफाई कार्य तथा मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना आदि के तहत लोगो को लाभ मिल रहा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *