प्रांतीय वॉच

सिम्स में दंत चिकित्सक के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरफ्तार,एक फरार.

सुधीर तिवारी / बिलासपुर । स्वाति साहू पति संकेत साहू हरदेव लाला मंदिर गोंड़पारा की निवासी है,27/02/23 को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई की वह एम डी एस मास्टर आफ डेंटल सजर्री का कोर्स कर चुकी है जो उसके पिताजी अजय कुमार साहू का गोंडपारा में अनाज की दुकान है जहां स्तुति जूलियस अनिश जूलियस निवासी गरू विहार कालोनी मुक्तीधाम के सामने सरकंडा की रहने वाली है जिससे पूर्व में स्वाती साहू की जान पहचान स्तुति जूलियस से हुई थी जो स्वाती साहू डेंटल सर्जन की पढाई की हॅू बताई थी तब वह स्वाती साहू को सिम्स अस्पताल बिलासपुर में दंत चिकित्सक के पद डाक्टर की नौकरी लगा दूंगी कहकर दिनांक 09/04/2021 से लगातार प्रार्थीया से नौकरी लगाने के नाम पर आरोपीयों द्वारा कुल 12 लाख रूपये की ठगी की गई है जिसकी रिपेार्ट पर दिनांक 27/02/2023 आरोपीयां के विरूद्ध थाना सिटी केातवाली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया। घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपियो को गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार आर्य के नेतृत्व में सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपियो को गिरफ्तार करने के लिएथाना टीम घटित कर आरोपीयां स्तुति जूलियस को घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपिया से पूछताछ करने पर पहले पुलिस को गुमराह किया गया, कडाई से पूछताछ करने पर अपना अपराध करना स्वीकार करते हुये कनकलता यादव को सिम्स का डीन बताकर प्रार्थीया से बात कराना जिसके एवज में उसे 2,50000/- (ढाई लाख रूपये )देना तथा अपने पति अनिश जूलियस के माध्यम से प्रार्थीया को लेंड लाईन से फोन लगवाकर षडयंत्र पूर्वक इंटरव्यू लेना धोखे से पैसा प्राप्त करना बताई । आरोपीयां स्तुति जूलियस से ठगी की रकम 1,50,000/- रूपये एवं कनकलता यादव से 20,000/- रूपये जप्त किया गया। मामले में आरोपी अनिश जूलियस फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *