नई दिल्ली : राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 7 दिनों के ब्रिटेन दौरे पर हैं। वह कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर देने वाले हैं। वहीं भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने अपना लुक लंबे दाढ़ी-मूछ के साथ रखा था। लेकिन ब्रिटेन जाते ही उन्होंने अपना लुक बदल दिया है। लंबे बाल और दाढ़ी वाले लुक में दिखने के बाद राहुल गांधी का नया लुक सामने आया है। यह लुक उन्होंने लंदन में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम में पहुंचने से पहले ही रखा है। सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हो रही हैं, उनमें राहुल गांधी को छोटे बाल और ट्रिम्ड दाढ़ी-मूछों में देखा जा सकता है। राहुल यहां अपनी ट्रेडमार्क सफेद टी-शर्ट की जगह कोट-टाई में नजर आए। उनका यह लुक सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
- ← CG बजट सत्र: विपक्ष का हंगामा जारी
- CG NEWS : छत्तीसगढ़ में बजट सत्र की कार्यवाही गुरुवार तक के लिए स्थगित, महामहिम ने अभिभाषण पढ़ा अधूरा →