प्रांतीय वॉच

CG CRIME NEWS : नगरनार पुलिस की कार्रवाई : दस किलो से अधिक गांजे के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार…

Share this

जगदलपुर। CG CRIME NEWS : जिले की नगरनार पुलिस ने एक महिला से 10.310 किलो गांजा बरामद किया है। नगरनार पुलिस नें अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन रोकने तथा प्रभावी कार्रवाई करने में सफलता पाई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र सिंह मीणा निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन में थाना नगरनार सीमा से लगे हुए उड़ीसा राज्य से होने वाले अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन को रोकने निर्देशित किया गया। बरामद गंजे की अनुमानित बाजार मूल्य लगभग एक लाख 25सौ रूपये आंका गया हैपुलिस ने बरामद किया पुलिस को मुखबिर से महिला द्वारा गांजा अवैध ढंग लाये जाने की जानकारी मिली थी।

बता दें कि इसके मद्देनजर थाना नगरनार के नेतृत्व में थाना नगरनार से कार्रवाई हेतु टीम गठित किया। पतासाजी दौरान टीम के जरिये मुखबीर सुचना मिला कि उड़ीसा प्रांत से जगदलपुर की ओर आ रही है। मनीष ट्रेवल्स की यात्री बस में एक संदिग्ध लड़की बैठी है जो अपने पास रखे बैग में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर उड़ीसा प्रांत से जगदलपुर की ओर सफर कर रही है कि सुचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर टीम द्वारा ग्राम धनपुंजी फारेस्ट नाका एनएच 63 मेन रोड के पास पहुंचें। मनीष ट्रेवल्स की यात्री बस को रोककर बस को चेक किया गया। जिसमें मुखबीर के बताये हुलिया के एक संदिग्ध लड़की को महिला पुलिस स्टाप के द्वारा पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम उर्मिला हन्तल पिता जग्गु हन्तल जाति डोम उम्र 18 वर्ष निवासी सिमलीगुड़ा उमर साई थाना सिमलीगुड़ा जिला कोरापुट उड़ीसा का निवासी होना बताई। जिनके पास रखे बैग को चेक करने पर बैग पर कुल 10.310 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती 102500 /- रू. को बरामद कर जब्त किया गया। उक्त आरोपी के विरूद्ध थाना नगरनार में एन.डी.पी.एस. एक्ट अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *