प्रांतीय वॉच

CG Board Exam 2023: कैसा रहा CG कक्षा 12वीं का हिंदी पेपर, छात्रों ने दिया ये जवाब

Share this

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड ओर से छत्तीशगढ़ में दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित की जा रही है. बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से शुरू हुई है. हालांकि, आसान विषय के साथ शुरू बोर्ड परीक्षा में अब मुख्य विषय की बोर्ड परीक्षा शुरू हो जाएगी. बुधवार को 12वीं क्लास का हिंदी का पेपर आयोजित किया गया. यह पेपर सुबह 9:00 से लेकर 12:15 बजे तक चला. इस दौरान छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा बनाए गए परीक्षा केंद्रों के बाहर और अंदर सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए गए.

परीक्षा केंद्र में छात्रों के साथ सिर्फ उनका एडमिट कार्ड ले जाने की अनुमति मिली. वहीं, स्कूल के बाहर उनके अभिभावक भी अपने बच्चों का इंतजार करते दिखे. परीक्षा केंद्र से बाहर निकलने के दौरान कुछ छात्र खुश दिखाई दिए तो कुछ उदास. जानिए छात्रों ने परीक्षा केंद्र से बाहर आने के दौरान हिंदी पेपर के बारे में क्या बताया. परीक्षा केंद्र में 9:15 बजे क्वेश्चन पेपर और आंसर शीट छात्रों को मुहैया कराया गया था.पर समय के अभाव के कारण क्वेश्चन छूट गये

90 फीसदी अंक की गारंटी: गरियाबंद शाशकीय हाईस्कूल को 12वीं क्लास का परीक्षा केंद्र बनाया गया. यहां पर सुबह 9 :15 बजे हिंदी पेपर से सवा बारह बजे तक चला.12:15 बजे जब घंटी बजी तब धीरे-धीरे छात्र स्कूल परिसर से बाहर निकलने लगे. इधर स्कूल के बाहर छात्रों के अभिभावक का इंतजार भी खत्म हुआ. बारहवीं क्लास की छात्रा नसीमा ने बताया कि 14 क्वेश्चन के साथ आया हिंदी का पेपर काफी आसान रहा. 80 नंबर का कुल पेपर था, जिसमें 90 फीसदी अंक आ जाएंगे. दूसरी छात्रा गीतांजलि सेन ने बताया कि जो सिलेबस था, क्वेश्चन पेपर उसी अनुसार आया, शिक्षकों ने जिस तरह से तैयारी कराई, उसका असर देखने को मिला. अंशु शर्मा ने बतलाया गत वर्षो में जिस तरह से कोरोना महामारी के चलते परीक्षाएं रद्द हुई.और कोरोना महामारी के बाद दूसरे परीक्षा केंद्र में जा कर एक्ज़ाम दिलाया. लेकिन हमें परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने का आनंद आया है.साथ ही समय के अभाव के कारण कुछ प्रश्न के उत्तर नहीं लिख पाए अब आगे की परीक्षा की बेहतर तैयारी करेंगे.वहीं अन्य छात्रों का कहना था कि पेपर ठीक था, हालांकि कुछ छात्र बोले जो वह तैयारी करके आए, वह सवाल नहीं आया,

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *