रायपुर। IAS Promotion Breaking : छत्तीसगढ़ में राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। सामान्य प्रशासन विभाग पत्र जारी कर राज्य प्रशासनिक सेवा के 19 अफसरों की जांनकारी मांगी है। सभी संभाग कमिश्नर को भेजे पत्र में जीएडी ने लिखा है कि अधिकारियों के खिलाफ दर्ज मामलों, विभागीय जांच और दंड की जानकारी एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध करायें। सूची में 2008 और 2010 बैच के राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी शामिल हैं।
आपको बता दें कि राज्य में पिछले करीब दो साल से प्रमोशन नहीं हुआ है, रिटायरमेंट के बाद खाली हो रहे IAS के पदों के विरूद्ध प्रमोशन जरूरी हो गया है। निर्देश में साफ है कि 2021-22 में सेलेक्ट लिस्ट में प्रमोशन के लिए अनुसंशित नामों को शामिल किया जा सकता है। जिन नामों के बारे में जानकारी राज्य सरकार ने मांगी है, उसमें राज्य प्रशासनिक सेवा के इन 19 अधिकारी के नाम शामिल हैं।
देखें लिस्ट…