जिगड़ी पंचायत में मनरेगा योजना से कराया गया कुआ निर्माण, अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है।
बलरामपुर/ जिले के राजपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत जिगड़ी इन दिनों भ्रष्टाचार को लेकर सुर्खियों में नजर आ रहा है, ग्राम पंचायत के सरपंच,सचिव से लेकर मनरेगा योजना के उपयंत्री से मिलीभगत कर घटिया निर्माण कराते हुए, शासकीय राशि का खुलेआम कर रहे है बंदरबांट, जिस की सुध लेने की फुर्सत जनपद पंचायत में बैठे मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा प्रोग्राम ऑफिसर मनरेगा को भी नहीं है।
आपको बता दें कि ताजा मामला जनपद पंचायत राजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत जिगड़ी का है, जहां पर मनरेगा योजना के लाखों रुपए की लागत से कुआं निर्माण कराया गया है, जिस निर्माण कार्य में गुणवत्ता का कोई ख्याल नहीं रखा गया है, कुआ निर्माण कर साइड फिलिंग तक नहीं कराया गया है, निर्माण कार्य का जो स्टीमेट है, उससे हट कर कार्य कराया गया है, निर्माण के नाम पर खानापूर्ति करते हुए राशि का बंदरबांट किया गया है।
मनरेगा योजना के तकनीकी सहायक एवं उपयंत्री का भी मिलीभगत है,घर बैठे तकनीकी सहायक ने कार्य का मूल्यांकन कर राशि बंदरबांट करने में भ्रष्टाचारियों का खुलेआम सहयोग कर रहे है,ग्रामीणों ने इस घटिया निर्माण की जांच कराते हुए दोषी उपयंत्री, तकनीकी सहायक तथा सरपंच, सचिव पर कार्रवाई की मांग की है।
अब देखने वाली बात यह है की क्या खबर प्रकाशन के बाद भी भ्रस्ताचारियो पर जिला अधिकारियों द्वारा कोई लगाम लगाई जाती भी ही या नही।