देश दुनिया वॉच

Surya Grahan 2023: जाने साल का पहला सूर्य ग्रहण कब है? भारत में पड़ेगा इसका प्रभाव

Share this

Surya Grahan 2023: ज्योतिष और खगोल शास्त्र में सूर्य ग्रहण के विषय में विस्तार से बताया गया है। बता दें कि जब सूर्य और पृथ्वी की रेखा में चन्द्रमा आ जाता है तो इसे सूर्य ग्रहण के नाम से जाना जाता है। इस खगोलीय घटना से पृथ्वी के कुछ हिस्सों में रौशनी कम हो जाती है।

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि सूर्य का प्रभाव सभी 12 राशियों पर सकारात्मक व नकारात्मक रूप से पड़ता है। ऐसे में यह जानना आवश्यक है कि इस साल का पहला सूर्य ग्रहण कब लगेगा और क्या भारत पर भी इस ग्रहण का प्रभाव पड़ेगा? आइए जानते हैं।

साल का पहला सूर्य ग्रहण 2023 कब? (When is Surya Grahan 2023)

ज्योतिष विद्वानों के अनुसार साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल 2023, गुरुवार के दिन लगेगा। जिसकी समय अवधि भारत समय अनुसार सुबह 07 बजकर 04 मिनट से दोपहर 12 बजकर 09 मिनट तक रहेगी। बता दें कि साल का पहला सूर्य ग्रहण दक्षिण महासागर, न्यूजीलेंड, ऑस्ट्रेलिया और फिलीपिंस जैसे भूभाग में दिखाई देगा, जबकि भारत पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा। इसलिए भारत में सूतक काल भी मान्य नहीं होगा। जानकारी के लिए बता दें कि सूतक काल ग्रहण से 9 से 10 घंटे पहले शुरू हो जाता है और ग्रहण की समाप्ति के बाद खत्म हो जाता है।

किन राशियों पर पड़ेगा सूर्य ग्रहण का प्रभाव (Surya Grahan 2023 Effect on Zodiac)

ऐसा नहीं है कि भारत पर सूतक काल मान्य न होने के कारण राशियों पर भी इस ग्रहण का प्रभाव नहीं पड़ेगा। सूर्य ग्रहण के कारण कुछ राशियां ऐसी हैं जिन्हें इस अवधि में लाभ और कुछ राशियों को हानी का सामना करना पड़ सकता है। ज्योतिष विद्वानों के अनुसार वर्ष 2023 के पहले सूर्य ग्रहण का सकारात्मक प्रभाव वृषभ, मिथुन और धनु राशि पर सर्वाधिक पड़ेगा। इस अवधि में इन राशियों को धन लाभ, पदोन्नति और नौकरी में सफलता मिल सकती है।

वहीं कुछ राशियां जैसे- सिंह, मेष और कन्या राशि के जातकों को सूर्य ग्रहण की अवधि में सतर्क रहने की आवश्यकता है। इस दौरान मानसिक तनाव, बुरे सपने, कार्यक्षेत्र में समस्याएं और घर-परिवार में वाद-विवाद जैसी परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *