वीरेन्द्र साहू तिल्दा नेवरा:- नगर तिल्दा नेवरा नगर पालिका परिषद के नाम से कम सट्टे के नाम से ज्यादा फेमस हो गया है।जहाँ भी जाओ लोग सट्टे लिखते व खेलते नजर आ रहे हैँ। वर्तमान मे सभी के पास मोबाइल फोन है। सभी अपने मोबाइल मे एप्स डाउनलोड करके रखे है और खाईवाल को पैसा देकर रिचार्ज कर ताश की पत्ति की तरह दुकान चौक चौराहे या ऑटो रिक्शा, कपड़ा दुकान ऑफिस, सुलभ शौचालय, केम्प,रेलवे ब्रिज, तिल्दा बस्ती,नेवरा घासीदास चौक, कोटा रोड, बुधवारी बाजार, संतकवर चौक, रेक पेंट आदि स्थान के अलावा स्टूडेंट भी अपने पैसे को आठ गुना करने के चककर मे जमा पूंजी को भी गवा रहे है।इसी वजह से चोरी डकैती नशा पत्ति बढ़ते जा रही है।और सट्टे के खाईवाल करोड़पति बनते जा रहे है। समय रहते इनमे अंकुश नही लगाया गया तो नगर का नाम हि सट्टा किंग हो जायेगा।एक तरफ छत्तीसगड़िया मुख्यमंत्रि सट्टे के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कर रही है और तिल्दा नेवरा उनके विपरीत चल रही है।
तिल्दा नेवरा मे सट्टे का खेल जोरो से
