रायपुर। छत्तीसगढ़ के सात IAS अधिकारी अगले साल याने 2024 में रिटायर हो जाएंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने इनका सेवानिवृत्ति आदेश जारी कर दिया है ताकि रिटायरमेंट की तिथि तक पेंशन प्रकरण सहित अन्य औपचारिकताओं की कार्रवाई की जा सके। रिटायर होने वाले IAS में जीवन किशोर ध्रुव फरवरी में, जुलाई में संजय अलंग, अगस्त में अनुराग पांडे, आनंद मसीह, सितंबर में रीता शांडिल्य, दिसंबर 24 में जीआर चुरेंद्र और शारदा वर्मा शामिल हैं।
देखें आदेश :