स्पोर्ट्स वॉच

Women’s T20 WC 2023: टी-20 वर्ल्ड कप में आज भारत का मुकाबला इंग्लैंड से, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच

Share this

महिला टी-20 वर्ल्ड कप( women world cup) में आज भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा। साउथ अफ्रीका के केबेरा में शाम 6:30 बजे से मुकाबला शुरू होगा।

अंतिम-4 में पहुंचने के लिए अपना बेस्ट से भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा क्योंकि टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक इंग्लैंड को एक भी मुकाबला हरा नहीं सकी है।

रिचा-दीप्ति भारत की टॉप परफॉर्मर

इस वर्ल्ड कप( world cup) में भारत ने अब तक 2 मैच खेले हैं। एक पाकिस्तान और दूसरा वेस्टइंडीज के खिलाफ। पहले मैच में जेमिमा रोड्रिग्ज और दूसरे में दीप्ति शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। दोनों ही मैचों में रिचा घोष नाबाद रहीं और आखिर तक टिक कर टीम को मैच जिताया।रिचा टूर्नामेंट में भारत की टॉप रन स्कोरर भी हैं। उन्होंने 2 मैचों में 144 से ज्यादा के स्ट्राइक से 75 रन बनाए हैं। वहीं, दीप्ति ने भारत के लिए इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए हैं।

कब और कहां देखें मैच?
भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच यह मुकाबला गकेबेरहा के सेंट जॉर्ज पॉर्क में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार, शाम 6.30 बजे दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. डिजनी+हॉट स्टार एप पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी।

भारत-इंग्लैंड की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन( playing eleven) 

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, रिचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, देविका वैद्य, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका सिंह।

इंग्लैंड : हीथर नाइट (कप्तान), सोफिया डंकली, डेनी व्याट, एलीस कैप्सी, नेटली सीवर-ब्रंट, एमी जोन्स, केथरीन सीवर-ब्रंट, सोफी एक्लेस्टन, चार्ली डीन, सारा ग्लेन और लौरेन बेल।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *