नवागढ़ बेमेतरा संजय महीलांग
==================
नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तेंदुआ में सम्बलपुर,मुड़पार,रमपुरा में खुल रहें स्टील प्लांट के विरोध में ग्रामीणजनों के द्वारा बैठक रखा गया जिसमें क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य अंजू बघेल रैली एवं बैठक में उपस्थित रहें जिसमें ग्रामीणजनों ने प्लांट के खिलाफ व प्लांट के भूस्वामी के निजी भूमि में हो रहें जनसुनवाई के विरोध में रैली निकाला जिसमें जिला पंचायत सभापति अंजू बघेल ने प्लांट का विरोध करते हुए कहा कि हमारे सम्बलपुर क्षेत्र में प्लांट लगाकर हमारे पूरा विधानसभा में प्लांट लगाने की शुरुआत कर रहें है संबलपुर के बाद तुमा-झिरिया में प्लांट लगाने का षडयंत्र रचा गया है हमारे क्षेत्र मे लगभग 11 प्लांट प्रास्तावित है जिससे हमारे क्षेत्र पूरे नवागढ़ विधानसभा को प्रदूषण फैला कर,भू-जल स्तर नीचे लेजाकर बर्बाद करने का कूटनीति रची गई है जिसमें क्षेत्रीय विधायक का रवैय्या सोचनीय है कि प्लांट लगाने वालों के खिलाफ वो क्यों मौन है इस दौरान रैली में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन,वरिष्ठजन,युवागण व अन्य उपस्थित रहें