कोरिया : जिले में आनंदपुर के सोनहत थाना क्षेत्र के आनंदपुर में घर में रखे पैरावट में भीषण आग लगने से उसमें जलकर एक मासूम की मौत हो गई. आग इतना भयानक था की मासूम की मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों ने माचिस से पैरा में आग लगाने की आशंका जताई है. बताया जा रहा है कि हादसे के समय मासूम की मां और अन्य घर के काम में व्यस्त थे.
CG BREAKING : पैरावट में आग लगने से मासूम की जलकर मौत…
