बलरामपुर जिला मुख्यालय में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने शहर में रैली निकाल मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर बलरामपुर को ज्ञापन सौंपा है
आफताब आलम
बलरामपुर/ आपको बता दें कि बलरामपुर जिला मुख्यालय में प्रदेश संगठन के आह्वान पर अनिश्चितकालीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, आज प्रदेश संगठन के आह्वान पर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने हजारों की संख्या में धरना स्थल से कार्यालय कलेक्टर तक रैली निकाल, मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर बलरामपुर को ज्ञापन सोते हुए मांगे पूरी किए जाने की मांग की है l
हमारे रिपोर्टर् से बात करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ के जिला पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांग पूरी नहीं करती है, तब तक हम वापस नहीं जाएंगे, सरकार हमें बर्खास्त करने का धमकी देती है, हम पूरे प्रदेश भर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एक साथ बर्खास्तगी देंगे, और सरकार के सामने नहीं झुकेंगे, सरकार हमारी मांग जब तक पूरा नहीं करेगी हम आंदोलन समाप्त नही करेंगे।