देश दुनिया वॉच

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार ट्रक ने घोड़ा बग्गी को मारी टक्कर, घोड़े और 3 लोगों की मौत

Share this

उत्तर प्रदेश। मेरठ में एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। शनिवार तड़के भूसे से भरे एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने शादी से लौट रही घोड़ा बग्गी को टक्कर मार दी। बग्गी में बैठे तीन लोग समेत घोड़े की भी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर एसपी के साथ कई थानों की फोर्स पहुंची। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

हादसा मेरठ के इंचोली थाना इलाके के खरदोनी गांव के पास हुआ। बग्गी सवार बारात की चढ़त करने किला परीक्षितगढ़ गए थे। बारात चढ़त के बाद वापस घर आ रहे थे। तभी भूसा से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने बग्गी को टक्कर मार दी। बग्गी पलटते ही ट्रक उनके ऊपर चढ़ गया इससे 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं बग्गी में लगा 1 घोड़ा भी मर गया। ट्रक घोड़ा बग्गी सवार सभी लोगों को दूर तक घसीटते हुए ले गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा कर पोस्मार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि बग्गी में उस समय कुल छह लोग सवार थे। सभी लोग लावड़ कस्बे के रहने वाले बताए जा रहे हैं। ट्रक जब्त कर लिया गया है जबकि उसका ड्राइवर फरार है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *