कुसमी(फिरदौस आलम) आम आदमी पार्टी जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ के जिला अध्यक्ष इंद्रदेव नाग के द्वारा नव नियुक्त सामरी विधानसभा के ब्लॉक अध्यक्ष कामेश्वर रवि, रूबेन लकड़ा,सतीश घाट, देव गणेश सिंह टांगर बाबा, का मीटिंग लिया गया, और इनके नियुक्ति पर सभी ब्लॉक अध्यक्षों को बधाई दिया गया इस बैठक में सामरी विधानसभा के 29 सर्कल प्रभारियों के नियुक्ति पर चर्चा किया गया l
दो दिवस के अंदर सर्कल प्रभारियों का नाम फाइनल कर दिया जाएगा, और उनकी नियुक्ति कर दी जाएगी l
इस बैठक में उपस्थित शकील अंसारी, शकील अख्तर, शंकर भगत, जफर खान, आशा यादव, संतोष राम, मनीष एक्का, इरशाद आलम, मोहम्मद बेलाल,एतवा लकड़ा, अरमान मालिक, शंकरगढ़ से अरविंद यादव, बारियों से विकास यादव,शामिल रहें l