देश दुनिया वॉच

Happy Propose Day Wishes : आज कहे अपनी दिल की बात : अनोखें अंदाज में करें पार्टनर से अपने प्यार का इजहार

Share this

Happy Propose Day Wishes : प्यार का हफ्ता जारी है। और आज का दिन सबसे खास है। जीवन में कुछ करने के लिए किसी से प्यार करो कोई लक्ष्य बनाओ। वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन यानी आज 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जा रहा है। प्रपोज डे के दिन प्यार करने वाले अपने दिल की बात का इजहार करते हैं। आप किसी को पसंद करते हैं या उन्हें प्यार करते हैं तो प्रपोज डे के मौके पर इजहार-ए-मुहब्बत किया जाता है। मुहब्बत का इजहार करना आसान है, और अगर आज अपने प्यार का इजहार कर लेते है तो सायद आपके जीवन में खुशिया ही खुशिया आ सकता है। अगर आप हां में जवाज सुनना चाहते है तो कुछ अनोखे अंदाज में आपको पार्टनर के सामने वाला आपके प्यार के एहसास को समझ सके, इसके लिए इजहार-ए-मुहब्बत पार्टनर के दिल को छू लेने वाला होना चाहिए। प्रपोज करने के कई तरीके होते हैं। किसी से दिल की बात को आसानी से आप शब्दों या इशारों के जरिए बयां कर सकते हैं। अगर आप भी किसी से अपने दिल की बात कहना चाहते हैं तो प्रपोज डे एक बेहतर मौका है। आज करेंगे प्रपोज तो 14 को हो सकता है डेट।

प्रपोज डे पर इन संदेशों से कहें दिल की बात-

मेरा ये नादान दिल तुमसे ही प्यार करना चाहे
बस तुमसे ही अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहे,
जब से देखा है तुम्हें मेरी इन आंखों ने ए मेरे सनम
दिल तो बार-बार सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करना चाहे।
Happy Propose Day

लड़की (अपने प्रेमी को ये कहती है) : मेरा जानू,

माय बेबी,

माय स्वीटू,

मेरा गोलू,

आज 

फिज़ा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाए फिरते हैं हम यादें तुम्हारी,
इसलिए मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम।

तुम्हारी निगाहें क्या कमाल करती हैं, कभी हकीकत तो कभी अफसाना बयां करती हैं,

थम सी जाती हैं उस पल धड़कनें, जब तुम्हारी झुकी पलकें मोहब्बत का इजहार करती है।

दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है।
देखा है जबसे तुम्हें मैंने, ए मेरे सनम,
दिल सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करना चाहता है।।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *