देश दुनिया वॉच

प्रेमिका से ऊब बनाई नई गर्लफ्रेंड: एक बच्चे की मां से इश्क, लिव-इन में रहे, फिर दूसरी के लिए दोनों को मार डाला

Share this

उत्तर प्रदेश के कानपुर के बिल्हौर के बलरामनगर में एएनएम और उसके 11 साल के बेटे की प्रेमी ने रविवार तड़के गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद वारदात को खुदकुशी दिखाने के लिए बच्चे का शव फंदे से लटका दिया। महिला और उसके बेटे को मौत के घाट उतारने के मामले में पुलिस को कई चौंकाने वाले तथ्य मिले हैं। नारेंद्र के सीमा के अलावा एक अन्य महिला से भी अवैध संबंध हो गए थे। इसे लेकर नारेंद्र का सीमा से आए दिन विवाद होता था।

घटना के दिन भी दोनों के बीच हुए विवाद के बाद नारेंद्र ने पहले सीमा का गला घोंट कर हत्या की। बेटे के रोने पर सुबह उसे भी मारकर फंदे से लटका दिया। पुलिस की पूछताछ में नारेंद्र ने बताया कि उसकी सीमा से ढाई साल पहले मुलाकात हुई थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए।

काफी समय तक दोनों किराये के कमरे में ही लिव-इन में भी रहे। दो बार सीमा के गर्भवती होने पर गर्भपात भी कराया। इस बीच उसके इलाके की एक अन्य महिला से भी अवैध संबंध हो गए, जिसकी भनक सीमा को लगने पर वह इसका विरोध करने लगी थी। शनिवार को सीमा ड्यूटी के बाद बिल्हौर नहीं लौटी थी।

रात करीब नौ बजे उसने नारेंद्र को फोन कर खुद के जहरखुरानी का शिकार होने की फर्जी सूचना दी। उसकी बात को सच मानकर वह उसे लेने के लिए चाचा के बेटे देवेंद्र के साथ पड़ोसी शिवकुमार की वैन लेकर महाराजपुर पहुंचा और उसे साथ लेकर बिल्हौर स्थित कमरे पर आ गया।

यहां सीमा का झूठ पता चलने पर नारेंद्र का सीमा के साथ जमकर विवाद हुआ। तैश में आकर उसने सीमा का गला दबाकर हत्या कर दी। आदित्य को लगातार रोता देख खुद के पकड़े जाने के डर से सुबह करीब आठ बजे उसकी भी दुपट्टे से गला कसकर हत्या करने के बाद शव फंदे से लटका दिया। 

सीमा की हत्या के बाद नहाया, फिर की आदित्य की हत्या
सीमा की हत्या के बाद नारेंद्र ने डरे सहमे आदित्य से ही घर के पास लगे हैंडपंप से नहाने के लिए पानी मंगवाया। आदित्य ने पानी को गैस पर गर्म किया, लेकिन वह लगातार रो रहा था और बार-बार मां को मार डालने की बात बोल रहा था। इससे घबराए नारेंद्र ने नहाने के बाद आदित्य की भी हत्या कर दी।

बाहर से ताला लगाकर भागने की फिराक में था हत्यारोपी
इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि हत्यारोपी दोनों को मौत के घाट उतारने के बाद किराए के कमरे में बाहर से ताला लगाकर भागने की फिराक में था। लेकिन अन्य किराएदारों के देख लेने की वजह से आरोपी बाहर से दरवाजा बंदकर अपने एक करीबी के पास चला गया। वहां पूरी घटना को आत्महत्या करार देकर लोगों को जानकारी दी।दिवाकर थी, लेकिन यादव बनकर रहती थी सीमा
पुलिस की पूछताछ में सीमा के साथ मकान में रहने वाले अन्य किराएदारों ने बताया सीमा अपने असली जाति छिपाकर दिवाकर न लिखकर यादव लिखती थी। जबकि कई अभिलेखों में सीमा यादव लिखा होने की बात पता चली है। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि सीमा का पुत्र आदित्य भी नारेंद्र यादव को अपना पिता बताता था। पुलिस जाति छिपाने के मामले को लेकर भी जांच पड़ताल कर रही है।

सीमा ने पांच वर्षों से पति व मायके वालों से नाता तोड़ रखा था 
कस्बे के बलरामनगर मोहल्ले में सीमा (38) व उसके पुत्र आदित्य (12) की हत्या की सूचना मिलने पर सीमा के पति व ससुर अन्य परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचे। परिजनों के मुताबिक सीमा ने वर्ष 2018 यानी तकरीबन पांच साल से पति व मायके के लोगों से नाता तोड़ रखा था। ससुराल और मायके वालों ने इस बीच काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह ससुराल नहीं लौटी।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *