तापस सन्याल / भिलाई। सेंट्रल पार्क भिलाई होटल में आज पत्रकारों से रूबरू हुए भारत जोड़ो यात्रा से वापस लौटने के बाद भिलाई शहर के युवा विधायक देवेंद्र यादव यात्रा से जुड़े कुछ पलों को याद कर एवं साझा करते हुए पत्रकारों से ए कहा कि कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक का यात्रा यह केवल यात्रा ही नहीं एक आम व्यक्ति से मिलने एवं उनके दुखों को जानने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ कि जिस भारत में हम निवास करते हैं वहां की मूलभूत समस्या क्या है खासकर बेरोजगारी यह आपकी तरह बेरोजगारी सभी के जुबान में थी और वे अपने बात हमारे सुप्रियो एवं सांसद राहुल गांधी से शेयर कर रहे थे कुछ कानून व्यवस्था की भी बात महिलाएं कर रही थी असुरक्षा उन्हें सता रहा था यह सब बातें हमें विभिन्न प्रकार के प्रदेशों से गुजरते हुए सामना करना पड़ा एवं लोगों को ढांढस बांधते हुए राहुल गांधी आगे बढ़ रहे थे और कह रहे थे कि हम गांधी विचार से जुड़े हुए हैं और हम गांधी विचारधारा के लोग हैं हमारा भावना किसी को आघात करने का नहीं है मगर वर्तमान में जो सरकारी केंद्र पर चल रही है व्याघात कर रही है मगर हमारा विचार गांधीवादी है हम गांधी के रास्ते पर चलने वाले लोग हैं भिलाई शहर के विधायक देवेंद्र यादव कहते हैं कि कर्नाटक आंध्र प्रदेश मध्य प्रदेश हरियाणा दिल्ली पंजाब होते हुए जम्मू कश्मीर जब पहुंचे भिलाई शहर के विधायक देवेंद्र यादव कहते हैं कि यह सभी प्रदेश के लोग हमारे भिलाई में वास करते हैं अर्थात में सभी से सभी के धर्मों से यह सभी के रीति-रिवाजों से परिचित हूं मुझे किसी तरह का कोई असुविधा नहीं लगा बल्कि और अच्छा लगा मैं सब से मिलजुल कर भारत जोड़ो यात्रा पूर्ण किया और भारत जोड़ो यात्रा का एक हिस्सा बना वह कहते हैं कि मध्यप्रदेश में मुझे कोऑर्डिनेटर बनाया गया अर्थात राहुल गांधी जी का भारत जोड़ो यात्रा का स्टेज एवं आसपास व्यवस्था मेरे जिम्मेदारी रहे मैं जिसे बखूबी निभाया हूं ऐसा मैं महसूस करता हूं इसलिए मुझे आगे के राज्य में भी यह व्यवस्था की गई हमारे छत्तीसगढ़ से 70 लोग भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए कुल मिलाकर राहुल जी के साथ एवं राहुल जी को राउंड करते हुए 173 लोग और हम छत्तीसगढ़ के 70 लोग टोटल 225 के आसपास उनके राउंडअप में रहा करते थे एवं सुबह 6:00 बजे से यात्रा प्रारंभ होती थी 12:00 बजे तक चलता था फिर शाम के 4:00 बजे से प्रारंभ होता था शाम तक कुल 1 दिन में 25 किलोमीटर का भारत जोड़ो यात्रा रहा करता बीच में टी टाइम भी हुआ करता था वे अर्थात भिलाई शहर के विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला शायद मैं यदि भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं होता तो मैं बहुत कुछ सीख नहीं पाता हां मुझे अनुभव बहुत हुआ लोक अपने दुखों को प्रकट करने के लिए राहुल गांधी जी से मिलना चाहते थे हजारों की संख्या में भीड़ एक जुनून सा आगे बढ़ता था मानव हम बदलाव की ओर आगे बढ़ रहे हैं
भारत जोड़ो यात्रा से लौट कर विधायक देवेंद्र यादव यात्रा का अनुभव पत्रकारों से से शेयर करते हूऐ
