प्रांतीय वॉच

हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम आज चौथा दिन भी निरंतर जारी

Share this

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चौथा दिन कुसमी विकासखण्ड के ग्राम गोपातु, बिरहोर पाठ से अमटाही और सामरी पहुंचा।

कुसमी(फिरदौस आलम) कुसमी विकास खंड में ब्लॉक कांग्रेस केमटी के अध्यक्ष हरिश मिश्रा के निर्देश पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामलाल यादव के नेतृत्व पर गोपातु (बिरहोर पाठ) के गांव वासियों के साथ मिल कर ध्वजारोहण कर कार्यक्रम हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत की गयी।
कार्यक्रम की शुरूआत रामलाल यादव ने हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा की मकसद को बताते हुए, कहा कि हम सभी कांग्रेस के निष्ठावान साथी कांग्रेस के सच्चे सिपाही आज आपका हाल-चाल आपका सुख-दुख जानने आपके पास आपकी समस्या को सुनने को आये है।।

हाथ से साथ जोड़ो पदयात्रा की शुरुआत गोपातु (बिरहोर पाठ) से, आमटाही से, सामरी तक पदयात्रा की गयी।।
हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों तक पहुँचा रहे, राहुल गांधी का संदेश।

इस बीच गोपातु बिरहोर पाठ, आमटाही, सामरी इन गांव के लोगों ने सभी समस्या को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामलाल यादव के समक्ष रखा, गांव की परेशानी जैसे – नल-जल सड़क, पुलिया, मनरेगा में काम किये गांव के लोगों को पैसा नही मिलने जैसी अनेक समस्य को रखा जिसके निराकरण के लिए, जल्द से जल्द ठीक करने का अस्वाशन दिया गया।।

इसी बीच कांग्रेस के नेता सूरज देव ने अपने उद्धबोधन में गांव के लोगो को कहा कि छत्तीसगढ़ की सवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जन कल्याण कारी योजनाओं को लोगो के बीच रखा, एवं लोगो को लाभ लेने की अपील की।।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोपातु से कांग्रेस नेता, सुरज देव, रामलाल यादव, जनपद सदस्य ख़्सरू बुनकर, गोपातु सरपंच मनबहाल, सामरी सरपंच भगमनिया, उप सरपंच बिंदेश्वर, आमटाही कांग्रेस नेता तिब्बत, युवा की विधानसभा महासचिव वेदांत भारती, आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष सलमान खान, Nsui से दीपक तिवारी, युवा नेता मुस्तफीज (काजू), युवा कांग्रेस पूर्व ब्लॉक संयोजक इमरोज अंसारी, चन्दन यादव, सुमन्त यादव, एवं कांग्रेस के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

फोटो संलग्न

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *