ग्राम पंचायत धनेशपुर के शासकीय उचित मूल्य की दुकान ग्राम पंचायत मदगुरी के कर्राडांड शासकीय भवन से हो रहा है संचालित,
ग्राम पंचायत धनेशपुर के ग्रामीणों को अपने पंचायत से अन्य पंचायत में राशन लेने जाने में हो रही है परेशानी,
कुसमी(फिरदौस आलम) विकासखंड कुसमी के ग्राम पंचायत धनेसपुर का शासकीय उचित मूल्य की दुकान ग्राम पंचायत मदगुरी के कारा डाड शासकीय भवन से संचालित किया जा रहा है, जिससे ग्राम पंचायत धनेशपुर के ग्रामीणों को अपने ग्राम से लगभग 10 किलोमीटर दूरी तय कर राशन लेने ग्राम पंचायत मदगुरी के ग्राम कारा डाड जाना पड़ रहा है, जिसकी सुध लेने की फुर्सत किसी भी विभागीय अधिकारी को नहीं है l
आपको बता दे की धनेसपुर ग्राम पंचायत से मदगुरी पंचायत की दूरी लगभग 08,से10 किलोमीटर की है,
ग्राम पंचायत धनेशपुर के ग्रामीण प्रतिमा माह राशन लेने 10 किलोमीटर की दूरी तय कर पहुंचते हैं जिसस ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l
हमारे रिपोर्टर फिरदोस आलम के द्वारा ग्राम पंचायत मदगुरी पहुंच करा डांडा शासकीय भवन राशन दुकान में राशन लेने आए हितग्राहियों से बात की गई तो, ग्रामीणों ने कहा कि हम लोग ग्राम पंचायत धनेशपुर के हैं, हमारे पंचायत में राशन दुकान नहीं होने से हम लोगों को ग्राम पंचायत मदगुरी राशन लेने आना पड़ा है,हम लोगों के किसी भी पंचायत के जनप्रतिनिधियों का ध्यान नहीं होने से हम लोग परेशान हैं, वही ग्रामीणों ने कहा की हमारे पंचायत के सरपंच को भी हम लोगो के परेशानी से कोई लेना देना नही है,शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक महिला समूह के द्वारा पंचायत में बने राशन दुकान भवन को अपने कब्जे में रखकर अपना व्यक्तिगत उपयोग किया जा रहा है, जबकि हम लोगों को अपने पंचायत से अलग दूसरे पंचायत से राशन लेने आना पड़ता है l
अब देखने वाली बात यह है कि क्या खबर प्रकाशन के बाद जिला खाद्य अधिकारी तथा जनपद पंचायत में बैठे मुख्य कार्यपालन अधिकारी व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धनेशपुर के ग्रामीणों की समस्या का समाधान कर पाते भी है या नहीं l