रायपुर वॉच

तिल्दा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक दिवसीय छात्र सम्मेलन संपन्न

Share this

तिल्दा – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य में छात्रशक्ति सम्मेलन का आयोजन तिल्दा नगर में किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि टंकराम वर्मा, स्वागत समिती अध्यक्ष श्री अनिल अग्रवाल एवं अभाविप के प्रदेश सह मंत्री श्री तिलकनाथ पोद्दार जी ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती एवं युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर दीप जलाकर किया। कार्यक्रम में क्षेत्र एवं जिले के विभिन्न परिसरों से आए हुए छात्र प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए श्री अनिल अग्रवाल जी ने कहा कि शिक्षा जो विद्यार्थियों को केवल कैरियर ही नहीं बल्कि सामान्य देशवासियों के लिए कुछ करने का संकल्प भी देगी ऐसी शिक्षा की अवधारणा विद्यार्थियों की बने इसके लिए विद्यार्थी परिषद 9 जुलाई 1949 से अनवरत सक्रिय है। वहीं अभाविप के प्रदेश सहमंत्री श्री तिलक नाथ पोद्दार ने भारत के वैभवशाली इतिहास के बारे में बताते हुए अभाविप का राष्ट्रीय पुनर्निर्माण क्या है बताया तथा परिषद के गौरव मई इतिहास की जानकारी भी दी कार्यक्रम में उपस्थित रायपुर जिला पंचायत उपाध्यक्ष टंकराम वर्मा जी ने आए हुए छात्र प्रतिनिधियों का मार्गदर्शन करते हुए अपने अनुभव को साझा कर राष्ट्र एवं समाज सेवा में समर्पित होने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के प्रस्ताव सत्र में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में जिला सह संयोजक अंजली गिरी ने बताया कि जिले के शैक्षणिक संस्थानों में व्याप्त समस्याओं के समाधान हेतु विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त सुझावों को समझ कर विद्यार्थियों की सुरक्षा हेतु समस्त शैक्षणिक संस्थानों में सुरक्षाकर्मियों की व्यवस्था एवं महाविद्यालयों में NCC की व्यवस्था करने पर जोर दिया। प्रस्ताव सत्र के बाद शोभायात्रा के रुप में छात्र सासाहोली पहुंचे जहां खुले मंच के माध्यम से कार्यक्रम का समापन हुआ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *