रायपुर। मुख्यमंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिए जाने की घोषणा के बाद से प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। भाजपा ने इस घोषणा को चुनावी झुनझुना बताया है।
भाजपा के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस में थोड़ी विश्वसनीयता और नैतिकता बची हो तो वह सरकार बनने के समय से ही बेरोजगारों को भत्ता प्रदान करें। अभी बेरोजगारी भत्ते का ऐलान करना चुनावी झुनझुना मात्र है। बता दें कि इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं।
विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस ने अपने जन घोषणापत्र में बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। और यह बेरोजगारी भत्ता यदि दिसंबर 2018 से ही लागू कर दिया जाता है तब तो बेरोजगारों को इसका फायदा मिलेगा। और अगर यह नहीं दिया जाता तो इसे बेरोजगारों को झुनझुना पकड़ा कर चुनावी घोषणा माना जाएगा।
सुनें पूर्व मंत्री ने क्या कहा