देश दुनिया वॉच

Samsung : सैमसंग के सस्ते 5G स्मार्टफोन्स की शुरू हुई बिक्री, मिल रही बंपर छूट, जानिए कीमत से लेकर सबकुछ

Share this

Galaxy A14 5G और A23 5G लेटेस्ट फीचर्स के साथ मार्केट में उतारे गए हैं. Galaxy A14 5G प्रीमियम डिज़ाईन में आता है और इसमें स्मूथ स्क्रॉलिंग के लिए 90 हर्ट्ज़ के रिफ्रेश रेट के साथ 6.6’’ का एचडी+ डिस्प्ले है।

Galaxy A23 5G में ओआईएस के साथ ‘नो शेक कैम’, 50 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा, जो बिना ब्लर के बेहतरीन इमेज और वीडियो कैप्चर करता है।

Galaxy A14 5G में एक्सिनॉस 1330, 5नैनोमीटर, ऑक्टाकोर प्रोसेसर

Galaxy A23 5G में क्वालकोम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट लगा है, वहीं Galaxy A14 5G में एक्सिनॉस 1330, 5नैनोमीटर, ऑक्टाकोर प्रोसेसर है. दोनों स्मार्टफोंस में रैम प्लस फीचर के साथ 8जीबी तक रैम है.Galaxy A14 5G 1382 रु है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *