प्रांतीय वॉच

21000 भक्तों द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन 28 जनवरी भिलाई में सर्व कल्याण हेतु यह आयोजन विजय बघेल

तापस सन्याल भिलाई। सर्व कल्याणार्थ सामूहिक सुंदरकांड पाठ 21000 भक्तों के साथ होगा 28 जनवरी स्थान जयंती स्टेडियम दोपहर 3:00 से भिलाई यह जानकारी दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल आज sector-5 निवास पत्र वार्ता के माध्यम से दी सर्व कल्याण हेतु यह सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जा रहा है यह अपने आप में एक भव्य आयोजन साबित होगा 21000 भक्तों द्वारा यह पाठ किया जाएगा विजय बघेल ने कहा कि भगवान श्री हनुमान जी का सुंदरकांड पाठ से हम सर्व कल्याण के उद्देश्य से ही यह सुंदरकांड पाठ का आयोजन कर रहे हैं हनुमान जी का रामायण से लेकर आज कलयुग तक क्या स्थान है मुझे आपको बताने की जरूरत नहीं आप शाम स्वयं जानते हैं भगवान वह हनुमान जी अपने आप में सब कुछ है वह हनुमान जी श्री राम जी के हृदय में वास करते हैं एवं उनके सुख दुख के साथी रहे हैं आज वर्तमान कलयुग में भी भगवान हनुमान जी को याद करने पर वे तुरंत अपने भक्तों को कष्ट से बाहर निकालते हैं सुंदरकांड पाठ में विद्यार्थी से लेकर सामान्य कर्मचारी अधिकारी समाजसेवी महिला पुरुष तथा विभिन्न धर्म संप्रदाय के पुजारी गण शामिल होंगे आयोजन को गरिमा एवं भरता प्रदान करने हेतु विभिन्न टीमें गठित की गई है उल्लेखनीय है कि अंचल में सुंदर पाठ पठन में इतनी बड़ी संख्या में भक्तों के शामिल होने का यह प्रथम अवसर है सुंदरकांड पाठ करने वाले समस्त भक्त जनों के लिए अपनी आसानी दुपट्टा वह सुंदरकांड पुस्तिका आयोजन समिति की ओर से प्रदान की जा रही है आयोजन को निर्बाध गति से संचालित करने हेतु पुलिस प्रशासन की सहायता ली जा रही है सुंदरकांड पाठ के तुरंत बाद भोग प्रसाद की व्यवस्था की गई है लगभग 30हजार लोग भोग प्रसाद का आनंद ले सकते हैं एवं निशुल्क आयोजन में हिस्सा लेने के लिए पंजीयन की जा रही है पंजीयन हेतु लिंक एवं क्यूआर कोड और टोल फ्री नंबर 85 87 020 020 की व्यवस्था की गई है भिलाई के अलावा पाटन, अहिवारा, बेरला, बेमेतरा ,साजा नवागढ़ ,व धंमधा के श्रद्धालु आयोजन को लेकर काफी उत्साहित है आयोजन की जानकारी देते हुए निलेश देशमुख, मनोज वर्मा, बीएन पांडे, रोशन ताम्रकार, राकेश्वर प्रधानी से संपर्क कर सकते हैं जयंती स्टेडियम में भव्य पंडाल का आयोजन किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *