देश दुनिया वॉच

संदिग्ध हालत में मिली 8 बंदरों की लाश, ग्रामीणों जताई हत्या की आशंका

Share this

राजस्थान। भरतपुर के पहाड़ी थाना इलाके में मंगलवार सुबह एक साथ 8 बंदरों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। लोगों का कहना है कि बंदरों को मारकर यहां फेंका गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से बंदरों का पोस्टमॉर्टम कराने की बात कही है।

बंदरों के शव पहाड़ी कस्बे के गाजुका इलाके में सड़क के किनारे झाड़ियों में मिले हैं। मंगलवार सुबह कुछ ग्रामीण सुबह जंगल की तरफ गए तो उन्हें मरे हुए बंदर दिखाई दिए। लोगों ने गाजुका गांव जाकर लोगों को सूचना दी। इसके बाद मौके पर गांव वाले बड़ी तादाद में जमा हो गए। पुलिस को इसकी जानकारी दी तो पुलिस मौके पर पहुंची।

पहाड़ी थाना अधिकारी ने कहा कि व्यस्क बंदरों के शव नहीं हैं, ये बंदर के बच्चे हैं। पहली नजर में लगता है कि बंदरों को या तो सड़ा गला खाना दिया गया है, इससे ये फ़ूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए या फिर बंदरों से परेशान होकर किसी ने जहरीला खाना खिलाया है, इससे इनकी मौत हो गई। फिलहाल मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। उसके बाद ही पूरी स्थिति साफ होगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *